Published 21:15 IST, September 17th 2024
इजरायल ने हिज्बुल्लाह की तोड़ी कमर, लेबनान में पेजर हैक कर किए धमाके, 8 की मौत 2750 घायल
सीरियल ब्लास्ट में घायल हुए लोगों में हिजबुल्लाह के लड़ाके, स्वास्थ्यकर्मी और ईरान के राजदूत मोजीतबा अमानी भी शामिल हैं। इन धमाकों में इजरायल का हाथ है।
Lebanon Pagers Blast: सीरियल ब्लास्ट से लेबनान की राजधानी बेरूत दहल गई है। बेरूत और लेबनान के कुछ हिस्सों में पेजर में विस्फोट की घटनाओं में कम से कम 2,750 लोग घायल हैं। कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक धमकों में करीब 8 लोग मारे गए हैं। लेबनान की आपातकालीन सेवा ने सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों से अपने काम पर जाने के लिए कहा है, जिससे स्थानीय अस्पताल में तेजी से घायलों का इलाज हो सके।
सीरियल ब्लास्ट में घायल हुए लोगों में हिजबुल्लाह के लड़ाके, स्वास्थ्यकर्मी और ईरान के राजदूत मोजीतबा अमानी भी शामिल हैं। लेबनान में इन धमाकों में इजरायल का हाथ बताया है। हिजबुल्लाह के पेजर नेटवर्क में सेंध लगाकर इजरायल ने एक साथ कई पेजरों में धमाका किया है। हिजबुल्ला के सैकड़ों लड़ाके कम्युनिकेशन के लिए पेजर्स का इस्तेमाल कर रहे थे, जो विस्फोट होने से एक साथ फट गए।
स्पाइवेयर के इस्तेमाल की आशंका
बेरूत में लोग अंजान धमाकों की चपेट में आए हैं। पूरे लेबनान के अलग-अलग इलाकों में अचानक से लोगों के हाथ में रेडियोसेट और पेजर सेट में धमाके होने लगे। हिजबुल्लाह ने अपने लड़ाकू को तमाम कम्युनिकेशन डिवाइस फेंकने के लिए कहा है। आशंका जताई जा रही है कि इन धमाकों के लिए किसी तरह का स्पाइवेयर इस्तेमाल किया गया है, जिसके जरिए बड़ी संख्या में लेबनान में कम्युनिकेशन डिवाइस को हैक किया गया और फिर उसमें विस्फोट कराया गया। हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध में यह अब तक की सबसे चौंकाने वाली घटना है।
सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया में बेरूत की वीडियो और फोटो में लोग फुटपाथ पर पड़े हुए दिखाई दिए। तस्वीरों में उनके हाथों और पैंट की जेबों के पास घाव देखे जा सकते हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी अस्पतालों से आपातकालीन विभाग में मरीजों को भर्ती करते वक्त सतर्क रहने को कहा है। स्थानीय अस्पतालों के इमरजेंसी वार्ड घायलों से भर गए हैं। उनमें से कई के अंगों पर चोटें है और कुछ की हालत गंभीर है।
इजरायल ने किया इनकार
वहीं दूसरी और इजरायल ने लेबनान के आरोपों को खारिज किया है। इजरायल ने कहा है कि हमले के पीछे उसका हाथ नहीं है। हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह ने पहले अपने लड़कों को सेलफोन न रखने की चेतावनी देते हुए कहा था कि इजरायल उनका इस्तेमाल उनकी गतिविधियों पर नजर रखने और टारगेट हमले करने के लिए कर सकता है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी अस्पतालों से इमरजेंसी मरीजों को लेने के लिए अलर्ट पर रहने और पेजर रखने वालों से दूरी बनाने के लिए कहा है। स्वास्थ्य कर्मियों से वायरलेस उपकरणों के इस्तेमाल से भी बचने के लिए कहा गया है।
Updated 22:11 IST, September 17th 2024