अपडेटेड 7 May 2025 at 09:03 IST
इजरायल ने फिर निभाई सच्ची दोस्ती, ऑपरेशन सिंदूर के बाद खुलकर भारत के साथ आया, आतंकियों को दिया बड़ा संदेश
भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर इजरायल का पहला रिएक्शन आ गया है। उसने आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देने के साथ आतंकियों को बड़ा संदेश भी दिया।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Israel on Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने अपना बदला ले लिया है। पहलगाम में निर्दोष-निहत्थे टूरिस्टों को निशाना बनाकर खून बहाने वाले आतंकियों को पाकिस्तान में घुसकर सबक सिखाया गया है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक पर दुनियाभर से रिएक्शन्स आना शुरू हो गए हैं। जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव जल्द खत्म होने की उम्मीद जताई। तो वहीं भारत का सच्चा दोस्त इजरायल आतंक के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह से साथ आ गया है।
भारतीय सेना ने देर रात 1.30 'ऑपरेशन सिंदूर' पाकिस्तान में मौजूद लश्कर और जैश के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया। भारत के इस ऑपरेशन पर इजरायल का पहला रिएक्शन आ गया है। जहां उसने आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ दिया। इसके साथ ही आतंकियों को इजरायल की ओर से स्पष्ट संदेश भी दिया गया कि उनके पास छिपने के लिए कोई जगह नहीं है।
ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले इजरायल?
भारत में इजरायल के राजदूर रूवेन अजार ने भारतीय सेना के ऑपरेशन पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इजरायल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि निर्दोषों के खिलाफ उनके जघन्य अपराधों से बचने के लिए उनके पास छिपने की कोई जगह नहीं है।
ट्रंप का भी आया पहला रिएक्शन
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा कि वह जानते थे कि भारत बदला लेगा। बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, "यह शर्मनाक है। हमने इसके बारे में तब सुना जब हम ओवल के दरवाजे से अंदर जा रहे थे। अतीत की कुछ घटनाओं को देखते हुए मुझे लगता है कि हमें कुछ होने का अंदाजा था। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। अगर आप इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा।"
Advertisement
वहीं, भारत की इस कार्रवाई के बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत और पाकिस्तान दोनों से सैन्य संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव को दुनिया बर्दाश्त नहीं कर सकती।
PM मोदी ने कहा था- कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत बदले की आग में जल रहा था। हर तरफ से एक ही मांग उठ रही थी कि आतंकवादियों और आतंक को पनाह देने वालों को कड़ा सबक सिखाया जाए। वहीं, पीएम मोदी ने भी कड़ी सजा का वादा किया था। उन्होंने कहा था कि हम आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वालों के खिलाफ कठोर निर्णय लेने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बिहार के मधुबनी में भी PM मोदी ने कहा था, 'मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों को और इस हमले की साजिश करने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।'
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 7 May 2025 at 09:03 IST