अपडेटेड 17 July 2025 at 07:20 IST

इजरायल का सीरिया पर भीषण हमला, IDF ने ड्रूजों को बचाने के लिए झोंकी ताकत; UNSC बुलाएगी आपात बैठक!

इजरायल ने सीरिया पर घातक हमला किया है। इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर भीषण हवाई हमले किए जिनमें रक्षा मंत्रालय का एक हिस्सा नष्ट हो गया।

Israel Syria Attack
Israel Syria Attack | Image: X

Israel Attack Syria: मिडिल ईस्ट में बीते कुछ सालों से कई मोर्चों पर तनाव जारी है। अब इजरायल ने सीरिया पर घातक हमला किया है। इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर भीषण हवाई हमले किए जिनमें रक्षा मंत्रालय का एक हिस्सा नष्ट हो गया।

बताया जा रहा है कि ईजरायल ने सीरिया के राष्ट्रपति भवन के पास भी जोरदार हवाई हमला किया। सीरिया की इस्लामिक नेतृत्व वाली सरकारी की सेना को इजरायल सोमवार से ही निशाना बना रहा है।

इजरायल ने सीरिया पर किया हमला

दमिश्क शहर पर इजरायल के हमले इतने घातक रहे कि चारों ओर सिर्फ काले धुएं का गुबार नजर आया। सीरिया की सरकारी मीडिया ने बताया कि ये हमले इजरायल की ओर से किए गए। इससे पहले इजरायल के रक्षा मंत्री दर्दनाक हमले की चेतावनी दे चुके थे।

क्या है हमले के पीछे की बड़ी वजह?

सीरिया के दक्षिण शहर स्वेइदा में स्थानीय सुरक्षा बलों और ड्रूज समुदाय के लड़ाकों के बीच हिंसक झड़प की खबरें आई थीं। इस हिंसा में लगभग 300 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई। इसके बाद से इजरायल ने सीरियाई बलों को टारगेट करना शुरू किया और सीरिया पर ताबड़तोड़ प्रहार किए।

Advertisement

इससे पहले इजरायल ने सीरिया को चेतवानी दी थी कि अगर सीरियाई सेना ड्रूज समुदाय पर हमला करना बंद नहीं करती तो उन्हें तबाह कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, स्थानीय सुरक्षा बलों और ड्रूज समुदाय के बीच हिंसक झड़पें हो रही हैं जिसमें अब तक सैंकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। मंगलवार को एक ड्रूज धार्मिक नेता कहा था कि सरकार की सेना उनकी बर्बर तरीके से हत्या कर रही है। वहीं दूसरी ओर सरकार ने हिंसा के पीछे अपराधी गिरोह का हाथ बताया है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद बुलाएगी आपात बैठक!

खबरें हैं कि सीरिया पर इजराइली हमलों पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आपात बैठक बुलाएगी। बताया जा रहा है कि सीरिया ने सुरक्षा परिषद की गुरुवार की बैठक का अनुरोध किया है जिसका समर्थन अल्जीरिया ने किया। ऐसे में कहा जा रहा है कि सीरिया के सुवेदा क्षेत्र और दमिश्क पर इजराइली हवाई हमलों के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद एक आपात बैठक आयोजित करने वाली है।

Advertisement

अनादोलु द्वारा बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार, इस आपात बैठक का अनुरोध संयुक्त राष्ट्र में सीरिया के स्थायी मिशन ने किया और परिषद के वर्तमान सदस्य अल्जीरिया ने इसका समर्थन किया है। यह बैठक गुरुवार दोपहर को होने की उम्मीद है।

कौन है ड्रूज समुदाय?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डूज समुदाय के लोग एक अलग धर्म को मानते हैं जो हिंदू, बौद्ध और अन्य धर्मों को मिला जुलाकर बना है। ये लोग सीरिया, लेबनान, जॉर्डन और इजरायल में रहते हैं। इनकी तादाद 10 लाख के करीब बताई जाती है। बात करें सीरिया को तो यहां लगभग 7 लाख ड्रज रहते हैं। गोलान हाइट्स जो सीरिया के कब्जे में है वहां करीब 29 हजार से अधिक ड्रूज रहते हैं जो खुद को सीरियाई नागरिक मानते हैं। इजरायल सीरिया के ड्रूज के लोगों को कई बार इजरायली नगारिकता का प्रस्ताव दे चुका है जिन्हें उन्होंने ठुकरा दिया।

यह भी पढ़ें: ट्रंप के बाद अब NATO चीफ ने भारत-चीन समेत कई देशों को चेताया

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 17 July 2025 at 07:20 IST