अपडेटेड 29 March 2025 at 11:01 IST
इजरायल में तनाव कम होने की संभावना के बीच अधिक भारतीय पर्यटकों के आने की उम्मीद
इजरायल में तनाव कम होने की संभावना के बीच बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटकों के वहां जाने की उम्मीद है। गोलियों की आवाजें गूंज रही थी और हवा में धुआं भरा हुआ था, लेकिन इनसे बेखौफ केरल से श्रद्धालुओं का एक बड़ा समूह इजरायल के 'चर्च ऑफ द होली सेपुलचर' की ओर बढ़ रहा था।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

इजराइल में तनाव कम होने की संभावना के बीच बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटकों के वहां जाने की उम्मीद है।
गोलियों की आवाजें गूंज रही थी और हवा में धुआं भरा हुआ था, लेकिन इनसे बेखौफ केरल से श्रद्धालुओं का एक बड़ा समूह इजराइल के 'चर्च ऑफ द होली सेपुलचर' की ओर बढ़ रहा था।
क्षेत्र की अशांति से विचलित हुए बिना, इन श्रद्धालुओं ने आस्था से प्रेरित होकर पवित्र सेपुलचर की यात्रा की, जहां ईसा मसीह की कब्र स्थित है।
सदियों से, दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों से ईसाई समुदाय के लोग इस पूजनीय स्थल पर आते रहे हैं, और केरलवासियों विशेषकर ईसाई धर्मावलंबियों के लिए इसका महत्व आज भी काफी प्रबल है।
Advertisement
इजराइली पर्यटन मंत्रालय (आईएमओटी) के आंकड़ों से पता चलता है कि 2024 में 9,600 भारतीय पर्यटक इजराइल गए, जिनमें से 50 प्रतिशत धार्मिक यात्रा के लिए गए थे - उनमें से अधिकांश केरल से थे।
आईएमओटी के प्रवक्ता के अनुसार मौजूदा परिदृश्य में, इजराइल को इस बार केरल से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है।
Advertisement
आईएमओटी-इंडिया की मार्केटिंग निदेशक अमृता बंगेरा ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि इस वर्ष भारत से लगभग 70,000 पर्यटक इजराइल आएंगे और इनमें से 48 प्रतिशत धार्मिक यात्रा पर होंगे।’’
उन्होंने कहा कि सभी पर्यटक स्थल पूरी तरह सुरक्षित हैं तथा पर्यटकों की सुरक्षा मंत्रालय की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
अमृता ने कहा, ‘‘कठिन परिस्थितियों में भी किसी पर्यटक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।’’
उन्होंने कहा कि बेन गुरियन हवाई अड्डा पूरी तरह से चालू है, तथा अधिकांश शहर, जैसे तेल अवीव, यरुशलम और गैलिली सक्रिय हैं।
अमृता ने कहा कि एयर इंडिया ने मार्च में दिल्ली और तेल अवीव के बीच उड़ान सेवाएं फिर से शुरू कीं और फ्लाईदुबई, इथियोपियन, एतिहाद, अजरबैजान एयर सहित कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन्स सेवाएं इसके बीच चालू हैं।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 29 March 2025 at 11:01 IST