अपडेटेड 15 April 2024 at 15:14 IST

Arrow से Iron Beam तक, Israel का वो डिफेंस सिस्टम जिसने ईरानी ड्रोन को किया नेस्तनाबूद; Inside Story

इजरायल ने ईरान के एयर स्ट्राइक को नाकाम करके पूरी दुनिया के सामने एयरो स्पेस डिफेंस सिस्टम की ताकत दिखाई है।

Israel Aero Space Defence System
इजरायल का एयरो स्पेस डिफेंस सिस्टम | Image: AP

ईरान के एयरस्ट्राइक को इजरायल ने जिस तरह से नाकाम किया है, उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। दावे के अनुसार ईरान ने इजरायल के ऊपर करीब 300 ड्रोन और मिसाइल दागे। IDF ने दावा किया है कि महज 7 से 8 मिसाइल इजरायल में आ पाए। वरना 99 फीसदी ड्रोन और मिसाइल को इजरायली डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही गुल कर दिया।

इजरायली डिफेंस फोर्स की ओर से सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया गया, जिसमें उन्होंने सुरक्षा की दुनिया में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। इजरायल का एयर डिफेंस सबसे ताकतवर माना जाता है। इसका ताजा उदाहरण ईरान के एयर स्ट्राइक के बाद देखने को मिला। ईरान के एयर स्ट्राइक को फेल करने के लिए इजरायल ने Arrow से Iron Beam का इस्तेमाल किया। आइए जानते हैं कि कैसा है इजरायल का डिफेंस सिस्टम, जिससे अच्छे-अच्छे देशों के पसीने छूट जाते थे।

ऐसा है इजरायल का एयरो डिफेंस सिस्टम

The Arrow- इजरायल ने इसे अमेरिका के साथ मिलकर विकसित किया। इससे लंबी दूरी की मिसाइलों को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके इस्तेमाल से ही इजरायल ने ईरान के ड्रोन को नष्ट किया। एरो, वायुमंडल के बाहर ऑपरेट होता है और इसका इस्तेमाल यमन की ओर से दागे गए मिसाइल को रोकने के लिए किया गया।

David’s Sling: इसे भी इजरायल ने अमेरिका के साथ मिलकर विकसित किया है। डेविड स्लिंग से मध्यम दूरी की मिसाइलों को रोका जाता है। लेबनान में हिजबुल्लाह की मिसाइलों को रोकने के लिए इजरायल डेविड स्लिंग का इस्तेमाल करता है।

Advertisement

Patriot: इसे अमेरिका ने बनाया है और इसे इजरायल की मिसाइल-डिफेंस सिस्टम का सबसे पुराना सदस्य माना जाता है। इसका इस्तेमाल 1991 में पहले खाड़ी युद्ध के दौरान उस समय इराक के नेता सद्दाम हुसैन द्वारा दागी गई स्कड मिसाइलों को रोकने के लिए किया गया था। पैट्रियट का उपयोग अब ड्रोन सहित विमानों को मार गिराने के लिए किया जाता है।

Iron Dome: इजरायल ने इसे भी अमेरिका के साथ मिलकर बनाया, जो कम दूरी के रॉकेटों को मार गिराने में सबसे अच्छा माना जाता है। पिछले दशक की शुरुआत में एसे एक्टिवेट किया गया। तब से इसने हजारों रॉकेटों को रोका है, जिसमें हमास और हिजबुल्लाह के खिलाफ मौजूदा युद्ध के दौरान हजारों ड्रोन और मिसाइल शामिल है। इजरायल का कहना है कि उसकी सफलता दर 90% से अधिक है।

Advertisement

Iron Beam: इजरायल लेजर तकनीक से आने वाले खतरों को रोकने के लिए एक नए सिस्टम को विकसित कर रहा है। इजरायल ने कहा है कि यह सिस्टम गेम चेंजर साबित होगा क्योंकि अभी की तुलना में इसे संचालित करना बहुत सस्ता है। हालांकि, इजरायल अभी इसपर काम कर रहा है। इसकी शुरुआत अभी नहीं हुई है।

इसे भी पढ़ें: ईरान के एयर स्ट्राइक को IDF ने किया नाकाम, इजरायली डिफेंस का US हुआ कायल

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 15 April 2024 at 14:25 IST