अपडेटेड 16 June 2025 at 18:20 IST
इजरायल ने तेहरान के एयर स्पेस पर कंट्रोल का किया दावा, परमाणु वैज्ञानिकों के बाद ईरान के इंटेलिजेंस चीफ को भी रास्ते से हटाया
इजरायल ने दावा किया है कि इसने तेहरान के एयरस्पेस पर कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही ईरानी के इंटेलिजेंस चीफ को भी मार गिराया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

इजरायल ने पहले ईरान के न्यूक्लीयर प्रोजेक्ट पर काम कर रहे नौ वैज्ञानिक और एक्सपर्ट्स को खत्म कर दिया। इसके बाद अब ईरान के इंटेलिजेंस चीफ का भी खात्मा कर दिया है। इस बीच इजरायली डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि इजरायल ने ईरान के तेहरान में एयर स्पेस पर कंट्रोल कर लिया है।
IDF प्रमुख की तरफ से जारी बयान के अनुसार, "इजरायली रक्षा बलों ने तेहरान के एयरस्पेस पर कंट्रोल कर लिया है। हम ईरानी मिसाइल लांचर और लॉन्च प्लेटफॉर्म की तलाश कर रहे हैं। ईरान गाजा और बेरूत के दक्षिणी उपनगर जैसा बन गया है। हमने ऑपरेशन शुरू होने के बाद से ईरानी शासन के एक तिहाई मिसाइल लॉन्च प्लेटफॉर्म को नष्ट कर दिया।"
ईरान के चार खुफिया अधिकारी खत्म
IDF की तरफ से साझा जानकारी के अनुसार इजरायली डिफेंस फोर्स ने चार ईरानी खुफिया अधिकारियों को ठिकाने लगा दिया है। आईडीएफ ने कहा कि ईरान और यहां के लोगों के लिए और अच्छी खबर: रक्षा बलों ने चार ईरानी खुफिया अधिकारियों को खत्म कर दिया, जिन्होंने क्षेत्रीय आतंकवादी गतिविधियों और स्थानीय आबादी के खिलाफ दमनकारी प्रथाओं में भूमिका निभाई थी।
IDF ने जारी किया वीडियो
आईडीएफ ने ट्रकों पर हवाई हमले दिखाते हुए फुटेज जारी किया है, जिसके अनुसार ये ट्रक तेहरान में हथियार ले जा रहे थे। आज सुबह से, इजरायली वायु सेना ने कई ट्रकों की पहचान की है, जिनमें सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल लांचर और अन्य हथियार हैं, जो पश्चिमी ईरान से तेहरान की ओर बढ़ रहे हैं। इजरायल रक्षा बलों ने भी पूर्वोत्तर ईरान के मशहद हवाई अड्डे पर एक ईरानी ईंधन भरने वाले विमान पर बमबारी की, जो इजरायल से लगभग 2,300 किलोमीटर (1,430 मील) दूर है, जो ऑपरेशन की शुरुआत के बाद से सबसे दूर का हमला है।
Advertisement
सोमवार की सुबह, सेना ने कहा कि उसने मध्य ईरान में सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल लॉन्च साइटों पर हमला किया, कुछ ही देर बाद IDF होम फ्रंट कमांड ने इजरायलियों को एक अपेक्षित मिसाइल बैराज से पहले आश्रयों के करीब रहने के लिए कहा, जो कि साकार नहीं हुआ। ईरान ने बाद में भोर से पहले मध्य और उत्तरी इजरायल पर घातक मिसाइल हमले किए।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 16 June 2025 at 18:20 IST