अपडेटेड 26 October 2024 at 07:07 IST
इजरायल का ईरान पर पलटवार, तेहरान समेत कई शहरों पर बरसाए बम; IDF ने कहा- ये हमारा जवाब
Isreal-Iran War: इजरायल ने ईरान के हमलों का बदला लेने की बात कही थीं। इजरायल ने चेताया था कि ईरान को किसी भी हमले का कड़ा जवाब दिया जाएगा।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Israel attack Iran : मिडिल ईस्ट में तनाव और बढ़ गया है। इजरायल ने अब ईरान पर पलटवार करते हुए हमला बोला है। ईरान की राजधानी तेहरान और उसके आसपास के इलाकों में बम बरसाए हैं।
इजरायली सेना ने हमले की पुष्टि की है। IDF का कहना है कि ये इजरायल पर कई महीनों से लगातार किए गए हमलों का जवाब है।
हमले के बाद IDF ने जारी किया बयान
IDF ने एक बयान जारी कर कहा कि इजरायल के खिलाफ ईरान की ओर से लगातार हमले किए जा रहे हैं। इसके जवाब में इजरायल रक्षा बल ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले कर रहा है। ईरान में शासन और क्षेत्र में उसके प्रतिनिधि 7 अक्टूबर से सात मोर्चों पर लगातार इजरायल पर हमला कर रहे हैं, जिसमें ईरानी धरती से सीधे हमले भी शामिल हैं।
बयान में आगे कहा गया कि दुनिया के हर दूसरे संप्रभु देश की तरह इजरायल को भी जवाब देने का अधिकार और कर्तव्य है। हम इजरायल और इजरायल के लोगों की रक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा, वो करेंगे।
Advertisement
अमेरिका को भी थी जानकारी
ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इजरायल ने राजधानी तेहरान के पास कई सैन्य ठिकानों पर हमले किए हैं। वहीं, ईरान पर हमले से पहले इजरायल ने अमेरिका को भी इसकी जानकारी दी थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि वाशिंगटन इजरायल के इस एक्शन से वाकिफ है और स्थिति पर नजर बनाए है।
इजरायल ने दी थी चेतावनी
गौरतलब है कि हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह के खात्मे के बाद ईरान ने इजरायल पर हमला किया था। इसी महीने की शुरुआत ईरान ने 180 मिसाइल दागी थीं। इस दौरान ईरान की ओर से कहा गया था कि वो इजरायल पर लगातार हमले जारी रखेेंगे। इसके बाद इजरायल ने इन हमलों का बदला लेने की बात कही थीं। इजरायल ने चेतावनी देते हुए कहा था कि ईरान को किसी भी हमले का कड़ा जवाब दिया जाएगा। अब इजरायल ने पलटवार कर दिया है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 26 October 2024 at 07:07 IST