sb.scorecardresearch

Published 15:27 IST, September 24th 2024

लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकी ठिकानों पर इजरायल का हमला जारी, IDF ने हथियार डिपो को बनाया निशाना-Video

इजरायली सेना ने ऑपरेशन 'नॉर्दर्न एरो' के तहत दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। IDF ने हथियार डिपो को निशाना बनाकर हवाई हमले किए।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Israel attack on Hezbollah terrorist bases
लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकी ठिकानों पर IDF ने किया हमला | Image: Republic

Israel Hezbollah War: इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) अब हमास के बाद लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकियों का हिसाब-किताब कर रही है। पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट के बाद अब IDF हिजबुल्लाह के आतंकी ठिकानों पर सीधा हमला कर रही है। लेबनान में सोमवार को हुए इजरायल के हमले में अब तक 550 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 90 से अधिक महिलाएं और बच्चे शामलि हैं। अब IDF ने हिजबुल्लाह के ठिकाने पर ताजा हमला किया है।

इजरायली सेना ने ऑपरेशन 'नॉर्दर्न एरो' के तहत दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। पिछले कुछ घंटों में IDF ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिनमें लॉन्चर, आतंकवादियों के ठिकाने और इमारतें शामिल है। IDF ने हथियार डिपो को निशाना बनाकर हवाई हमले किए हैं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

लेबनान में पलायन शुरू

साल 2006 में इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध के बाद सोमवार को हुए हमला सबसे भीषण था। इजरायल की सेना ने हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने हवाई हमले में दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में रहने वाले लोगों को जगह खाली करने की चेतावनी दी थी। हजारों लेबनानी नागरिक दक्षिण से पलायन करने लगे है। दक्षिणी बंदरगाह शहर सिडोन से गुजरने वाला मुख्य राजमार्ग बेरूत की ओर जाने वाली कारों से जाम हो गया। यह 2006 के बाद सबसे बड़ा पलायन था।

सोमवार को लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमलों में 35 बच्चों और 58 महिलाओं सहित 492 लोग मारे गए और 1,645 लोग घायल हुए। देश अभी पिछले हफ्ते हुए पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट से उबरा भी नहीं था कि तभी यह घातक हमला किया गया। इस हमले में मरने वालों की तादाद 2020 में बेरूत के विनाशकारी बंदरगाह विस्फोट से कहीं ज्यादा है, जब एक गोदाम में रखे सैकड़ों टन अमोनियम नाइट्रेट में विस्फोट हो गया था। इस घटना में कम से कम 218 लोग मारे गए थे और 6,000 से अधिक लोग घायल हुए थे। 

हम युद्ध नहीं चाहते- IDF

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रिकॉर्ड किए गए एक संदेश में लेबनान नागरिकों से इलाके को खाली करने की अपील करते हुए कहा कि इसे गंभीर चेतावनी समझें। कृपया अब खतरे से दूर हो जाएं। हमारा अभियान खत्म हो जाने के बाद आप सुरक्षित रूप से अपने-अपने घरों में वापस जा सकते हैं।

वहीं, इजरायल के सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि सेना इजरायल के साथ लेबनान की सीमा से हिजबुल्लाह को खदेड़ने के लिए जो भी जरूरी होगा वह करेगी। हगारी ने दावा किया कि सोमवार को किए गए हवाई हमलों से हिजबुल्लाह को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा, 'हम युद्ध नहीं चाहते हैं। हम खतरों को खत्म करना चाहते हैं। हम इस मिशन को पूरा करने के लिए जो भी करना होगा, वह करेंगे। हमें उम्मीद है कि हम इसे जल्द से जल्द पूरा कर लेंगे।'

'हिजबुल्लाह के 1,300 ठिकानों पर हमला' 

सैन्य प्रवक्ता एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि हिजबुल्लाह ने पिछले अक्टूबर से इजरायल को निशाना बनाकर करीब 9,000 रॉकेट और ड्रोन से हमले किए हैं, जिनमें अकेले सोमवार को 250 रॉकेट और ड्रोन दागे गए। इजराइली युद्धक विमानों ने सोमवार को हिजबुल्लाह के 1,300 ठिकानों पर हमले किए, जिससे क्रूज मिसाइलें, लंबी और छोटी दूरी के रॉकेट और हमलावर ड्रोन नष्ट हो गए। हिजबुल्लाह के कई लड़ाके रिहायशी इलाकों में छिपे हुए थे। इजरायल का अनुमान है कि हिजबुल्लाह के पास करीब 150,000 रॉकेट और मिसाइलें हैं, जिनमें गाइडेड मिसाइलें और लंबी दूरी की मिसाइलें भी शामिल हैं, जो इजरायल में कहीं भी हमला करने में सक्षम हैं।

(भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति जेलेंस्की से एक महीने में दूसरी बार मिले PM मोदी, रूस-युक्रेन संघर्ष पर हुई बात 

Updated 15:49 IST, September 24th 2024