अपडेटेड 11 January 2025 at 23:54 IST
इजराइल ने युद्धविराम पर गाजा में बातचीत के लिए मोसाद के निदेशक को भेजने की मंजूरी दी
इजराइल के PM नेतन्याहू ने युद्धविराम पर गाजा में हो रही बातचीत में प्रगति का संकेत देते हुए अगले चरण की वार्ता के लिए ‘मोसाद’ के निदेशक को भेजने को मंजूरी दी।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 1 min read

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्धविराम पर गाजा में हो रही बातचीत में प्रगति का संकेत देते हुए अगले चरण की वार्ता के लिए अपनी खुफिया एजेंसी ‘मोसाद’ के निदेशक को भेजने को मंजूरी दे दी है।
नेतन्याहू के कार्यालय ने शनिवार को इस निर्णय की जानकारी दी।
यह अभी स्पष्ट नहीं है कि मोसाद के निदेश डेविड बार्निया कतर की राजधानी दोहा कब जाएंगे, जहां इजराइल और चरमपंथी समूह हमास के बीच वार्ता हो रही है। उनकी उपस्थिति का यह मतलब होगा कि अब उच्च स्तरीय इजराइली अधिकारी वार्ता में शामिल होंगे, जिनकी आवश्यकता किसी भी समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए होती है।
Advertisement
गत 15 महीनों के युद्ध में केवल एक बार थोड़े समय के लिए युद्ध विराम पर सहमति बनी थी और वह भी लड़ाई के शुरुआती हफ्तो में। तब से लेकर अब तक अमेरिका, मिस्र और कतर की मध्यस्थता में कई बार वार्ता हुई लेकिन बेनतीजा रही।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 11 January 2025 at 23:54 IST