अपडेटेड 25 September 2024 at 00:01 IST

लेबनान में इजरायल का तांडव, IDF ने हिजबुल्लाह चीफ कमांडर को किया ढेर, 1600 ठिकानों को बनाया टारगेट

लेबनान में इजरायल ने तांडव मचा रखा है। IDF की ओर से मिली जानकारी के अनुसार हिजबुल्लाह के चीफ कमांडर इब्राहिम कुबैसी को मार गिराया है।

Lebanese Civilians Asked To Vacate Becca Immediately As Israeli Strike Kills Over 100 | LIVE
इजरायल ने हिजबुल्लाह के चीफ कमांडर को किया ढेर। | Image: AP

IDF Killed Hezbollah Chief Commander Ibrahim Qubaisi: लेबनान में इजरायली ने भारी तांडव मचा रखा है। इजरायल लेबनान में हिजबुल्लाह के सभी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है। इजरायल के एयर स्ट्राइक में अबतक 558 की मौत हो चुकी है, जबकि हजार से ज्यादा लोग  घायल हुए हैं। जारी हमलों के बीच IDF ने हिजबुल्लाह की कमर तोड़ दी है। दरअसल, इजरायली एयर स्ट्राइक में IDF ने हिजबुल्लाह के प्रमुख कमांडर को ढेर कर दिया।

बेरूत के दहियाह में हिजबुल्लाह के रॉकेट और मिसाइल डिवीजन के प्रमुख इब्राहिम कुबैसी को इजरायल ने खत्म कर दिया है। हिजबुल्लाह के लिए ये एक बड़ा नुकसान है। IDF के अनुसार, कुबैसी ने हिजबुल्लाह की अलग-अलग रॉकेट और मिसाइल यूनिट्स की कमान संभाली थी, जिसमें उसकी सटीक निर्देशित मिसाइल यूनिट भी शामिल थी।

IDF ने कहा, "पिछले कई सालों से और युद्ध के दौरान, इब्राहिम इजरायल के घरेलू मोर्चे पर लॉन्च के लिए जिम्मेदार था। कुबैसी मिसाइलों के क्षेत्र में बहुत जानकारी रखता था, और हिजबुल्लाह के वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व के करीब था।" आईडीएफ ने बताया कि वह 1980 के दशक में हिजबुल्लाह में शामिल हो गया, और कई अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में काम किया, जिसमें आतंकवादी समूह के संचालन प्रभाग में एक वरिष्ठ पद और बद्र क्षेत्रीय प्रभाग के प्रमुख के रूप में कार्य करना शामिल है।

हिजबुल्लाह के 1600 ठिकानों पर कहर बनकर टूटा इजरायल

इजरायल ने 23 सितंबर, सोमवार को हिजबुल्लाह के 1600 ठिकानों को तबाह कर दिया। IDF ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हजारों बम गिराए। हालांकि, हिजबुल्लाह की ओर से भी जवाबी कार्रवाई हो रही है। लेकिन इजरायल अपने आयरन डोम से हिजबुल्लाह के सभी रॉकेट को हवा में ही नष्ट कर दिया।

Advertisement

2006 में इजरायल ने किया था इतना बड़ा हमला

इससे पहले इजरायल ने 2006 में इतना बड़ा हमला किया था। हालांकि, सोमवार को हिजबुल्लाह पर इजरायली डिफेंस फोर्स ने जो हमला किया, उसे 2006 से भी ज्यादा घातक बताया जा रहा है। इन सबके बीच लेबनान में 25 सितंबर तक के लिए सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। 

लेबनान के लोग इजरायल की चेतावनी गंभीरता से ले: PM नेतन्याहू

PM बेंजामिन नेन्याहू ने लेबनान के लोगों से इजरायल की चेतावनी को गंभीरता से लेने के लिए कहा। इजरायली पीएम ने कहा, "मैं आपसे अपील करता हूं कि इस चेतावनी को गंभीरता से लें। हिजबुल्लाह को आपके और आपके चाहने वालों के जीवन को खतरे में ना डालने दें। लेबनान को खतरे में ना डालने दें। खतरे वाली जगह से अभी दूर जाएं। एक बार हमारा ऑपरेशन खत्म हो गया, तो आप अपने घर सुरक्षित वापस आ सकेंगे।"

Advertisement

इसे भी पढ़ें: इजरायल की एयर स्ट्राइक में 558 मौत, PM नेतन्याहू की दो टूक- लेबनान नहीं हिजबुल्लाह से है हमारी लड़ाई
 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 25 September 2024 at 00:01 IST