अपडेटेड 22 January 2026 at 07:58 IST

Israel-Gaza Conflict: ट्रंप के गाजा पीस बोर्ड के गठन के बीच इजरायली का दक्षिणी लेबनान पर एक्शन, फिर किए हवाई हमले; निशाने पर हिजबुल्लाह के ठिकाने

इजरायली सेना ने एक बार फिर से दक्षिणी लेबनान पर एयरस्ट्राइक किए हैं। सेना ने बताया कि यह हमला हिजबुल्लाह के हथियार डिपो को निशाना बनाकर किया गया था। जिसमें एक अंडरग्राउंड डिपो भी शामिल था।

इजरायली सेना का दक्षिणी लेबनान में आतंकी हिजबुल्लाह के खिलाफ एक्शन जारी है। इजराइल ने बुधवार को सीरिया-लेबनान सीमा पर फिर एयरस्ट्राइक किए,  यह कहते हुए कि इनका इस्तेमाल ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह हथियारों की तस्करी के लिए करता था। सेना ने इस एयरस्ट्राइक वीडियो भी जारी किए हैं। हमले से पहले सेना ने दक्षिणी लेबनान के कई कस्बों के निवासियों के लिए खाली करने की चेतावनी जारी की थी।

IDF के अनुसार, यह हमला हिजबुल्लाह के हथियार डिपो को निशाना बनाकर किया गया था। जिसमें एक अंडरग्राउंड डिपो भी शामिल था। सेना ने कहा,जिन इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला किया गया, वे आम आबादी के बीच में था। यह हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन द्वारा लेबनानी नागरिकों को ह्यूमन शील्ड के रूप में इस्तेमाल करने और संगठन की आम नागरिकों की संपत्तियों के अंदर से गतिविधियों का एक और उदाहरण है।

IDF ने दक्षिणी लेबनान पर किए एयरस्ट्राइक

IDF ने आगे कहा कि इन जगहों पर हिजबुल्लाह की गतिविधि इजराइल और लेबनान के बीच नवंबर 2024 के सीजफायर का उल्लंघन है और इजराइल के लिए खतरा है। बता दें कि इजरायल और लेबनान 2024 में अमेरिका की मध्यस्थता वाले संघर्ष विराम पर सहमत हुए थे, जिससे इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच एक साल से ज्यादा समय से चल रही लड़ाई खत्म हुई थी। मगर लेबनान पर फिर से संघर्ष विराम के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए इजरायली सेना ने एक्शन शुरू किया। सेना के निशाने पर आतंकी हिजबुल्लाह के ठिकाने है।

हमले में कई लोग घायल

इजरायली सेना ने बुधवार को दक्षिणी लेबनानी गांवों केन्नारिट, कफौर और जरजुआ में कुछ इमारतों के निवासियों को हिजबुल्लाह  के बुनियादी ढांचे पर नियोजित हमलों से पहले चेतावनी जारी की थी। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दक्षिणी लेबनानी गांव केन्नारिट में एक और इजरायली हमले में 19 लोग घायल हो गए।

Advertisement

ट्रंप के शांति पहल के बीच एयरस्ट्राइक

हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा के प्रशासन और पुनर्निर्माण के लिए नेशनल कमेटी फॉर द एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ गाजा (NCAG) बनाने का ऐलान किया। इस कमेटी की निगरानी, फंड जुटाने और फैसलों के लिए ही बोर्ड ऑफ पीस बनाया गया है। गाजा में अमेरिका और इजराइल के बीच युद्धविराम कराते समय ट्रंप ने विकास का ऐलान किया था।

ट्रंप का कहना था कि युद्ध थमा तो एक शांति बोर्ड की स्थापना की जाएगी। यह गाजा में चुनाव तक वहां के विकास कार्यों को देखेगा। इस बोर्ड में शामिल होने के लिए भारत भी न्योता दिया गया है। इस बीच इजरायल के इस एयरस्ट्राइक ने दोनों देशों के बीच की टेशन को और बढ़ा दिया है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मैं पीएम मोदी का बहुत सम्मान करता हूं', Davos से Donald Trump का बयान

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 22 January 2026 at 07:58 IST