Published 20:00 IST, September 29th 2024
EXPLAINER/ हानिया, नसरल्लाह और कौक ढेर, अब याह्या सिनवार के अलावा इजरायल के राडार पर और कौन?
इजराइल के रडार में अब अगला शिकार कौन? ये बड़ा सवाल है लेकिन इस्लामिक देशों के वो सभी नेता जो आतंकी संगठनों की मदद कर रहे हैं वो सब दहशत में हैं।
Who is Next Target of Israel : इजरायल ने खुफिया एजेंसी के इनपुट पर लेबनान के बेरूत स्थिति हिजबुल्लाह के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक से कर हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और उसके परिवार के कई सदस्यों का खात्मा कर दिया। अभी इनकी कब्रें भी नहीं तैयार हुई होंगी कि तब तक इजरायल ने रविवार (29 सितंबर) को हिजबुल्लाह के एक और बड़े कमांडर नबील कौक को भी ढेर कर दिया। इसके पहले इजरायल ने हमास चीफ इस्माइल हानिया को मारकर फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास की कमर तोड़ दी थी। इन सबके बीच खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि हमास का मौजूदा चीफ याह्या सिनवार ने अपना ठिकाना बदल लिया है। वो इजरायल के हमलों से काफी डरा हुआ है और बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा है।
इजराइल के रडार में अब अगला शिकार कौन? ये बड़ा सवाल है लेकिन इस्लामिक देशों के वो सभी नेता जो हमास, हिजबुल्लाह या अन्य आतंकी संगठनों की मदद कर रहे हैं वो सब दहशत में हैं। वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को युनाइटेड नेशन को संबोधित किया था। नेतन्याहू ने अपने संबोधन में ये साफ तौर पर स्पष्ट कर दिया था कि अब आतंक के खिलाफ जंग शुरू हो चुकी है और ये जंग तभी खत्म होगी जब आतंक का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा। नेतन्याहू के इस संबोधन के तुरंत बाद ही इजरायल ने बेरूत में हिजबुल्लाह के ठिकाने पर हमला बोल दिया था। दरअसल जितने भी आतंकी संगठन इजरायल का विरोध कर रहे हैं इजरायल ने उन सबके टॉप कमांडरों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है।
तो क्या इजरायल का अगला शिकार हमास चीफ याह्या सिनवार?
शुक्रवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने यूनाइटेड नेशन को संबोधित करते हुए अपने इरादे पूरी दुनिया के सामने रख दिए थे। हसन नसरल्लाह के बाद अब क्या इजरायल के निशाने पर हमास का मौजूदा चीफ याह्या सिनवार होगा? बेंजामिन नेतन्याहू के आतंकवाद के खिलाफ शुरू किए गए अभियान में याह्या सिनवार जरूर उनके निशाने पर होगा। इसके पहले अक्टूबर 2023 में हमास ने इजराइल पर एक साथ कई हजार मिसाइलें दागकर हमला किया था। इस हमले में इजरायल के लगभग 1700 नागरिक मारे गए थे।
कौन है याह्या सिनवार?
इसके पहले भी हमास के कई कमांडरों को इजरायल ने ढेर कर दिया लेकिन सिनवार बार-बार अपनी जगह बदल रहा है इस वजह से वो उसके राडार में नहीं आ रहा है। हाल में एक एयर स्ट्राइक में सिनवार की मौत की खबर आई थी। सिनवार गाजा में पैदा हुआ था और इजरायली सैनिकों की हत्या के आरोप में इजरायल की जेल भी जा चुका था। साल 2011 में समझौते के मुताबिक इजरायल ने सिनवार को छोड़ा था जिसके बाद वो हमास से जुड़ गया। 2017 में वो हमास का नेता बना और 2021 में फिर वो चुनकर आया। याह्या सिनवार अरबी भाषा में स्नातक तक की पढ़ाई की है और वो हमास का कूटनीतिक नेता है।
अब्दुल मलिक अल हूती हो सकता है इजरायल का अगला शिकार
अब्दुल मलिक अल हूती हो सकता है इजरायल का अगला शिकार। इजरायली रडार पर यमन के हूती संगठन का चीफ अब्दुल मलिक अल-हूती भी इजरायल के निशाने पर है। जुलाई 2024 में हूती संगठनों ने पहली बार इजरायल पर हमला बोला था। इसके बाद 17 सितंबर 2024 के दिन हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर मिसाइल से हमला भी कर दिया था। इस मिसाइल हमले के बाद हूती संगठन के प्रमुख अब्दुल मलिक अल हूती ने इजरायल पर मिसाइल हमले की जिम्मेदारी लेते हुए बयान जारी किया था। इसके बाद से वो भी इजरायल के राडार पर है।
कौन हैं हूती विद्रोही?
हूती संगठन यमन के जैदी मुसलमानों का संगठन है। इसकी स्थापना हुसैन ने की थी वो अब्दुल मलिक अल हूती के बड़े भाई थे बाद में उन्होंने इसकी कमान अपने छोटे भाई को दे दी थी। इस्लाम को मानने वाला संगठन है और उन्होंने मिसाइल हमले के बाद कहा था कि हम चाहते हैं कि इजरायल के लोग बंकरों में ही रहें आने वाले समय में हम और भी हमले करेंगे। हालांकि इसके लिए तभी नेतन्याहू ने हूती विद्रोहियों को चेतावनी दी थी। 2015 में यमन विद्रोह के दौरान अब्दुल अल हूती सुर्खियों में आए थे। अब्दुल पर यूएन ने प्रतिबंध लगाया है।
अली खामेनेई हो सकते हैं इजरायल का अगला शिकार
ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई इजरायल के आतंकवाद के खिलाफ शुरू किए गए अभियान का अगला शिकार हो सकते हैं। बेरूत में हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह को एयर स्ट्राइक में ढेर करने के बाद इजरायली पीएम के राडार पर अगले शिकार ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई भी हो सकते हैं। हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद ईरान ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। इजराइल लगातार इस बात का खुले तौर पर पूरी दुनिया के सामने आरोप लगा रहा है कि हमास और हिजबुल्लाह जैसे आतंकी संगठनों को इजरायल के खिलाफ शह देने के पीछे ईरान का हाथ ही है।
खामेनेई ने बेरूत हमले को बताया अपराध
इसके पहले अगस्त महीने में ईरान और इजरायल के बीच ड्रोन और हवाई हमले किए गए थे। ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने शुक्रवार (27 सितंबर) को बेरूत में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल की एयर स्ट्राइक को जुर्म करार दिया है। खामेनेई ने कहा कि इजरायल अब बच्चों और महिलाओं पर हमले कर रहा है। वहीं शनिवार को खामेनेई ने इस हमले को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक भी बुलाई थी हालांकि इस बैठक में क्या कुछ हुआ अभी तक ये बातें सामने नहीं आईं हैं। खामेनेई साल 1989 से ही ईरान की सत्ता को संचालित कर रहे हैं उनके पास ही ईरान की सेना की जिम्मेदारी भी है।
Updated 20:01 IST, September 29th 2024