अपडेटेड 4 October 2024 at 17:55 IST

BREAKING: भड़का युद्ध! खामेनेई का धमकी भरा भाषण खत्म होते ही इजरायल ने लेबनान पर दागे दनादन रॉकेट

ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के धमकी भरे भाषण के खत्म होते ही इजरायल ने लेबनान में दनादन रॉकेट दागना शुरू कर दिया है।

Iran Israel War News
ईरान का सुप्रीम लीडर खामेनेई और पीएम बेंजामिन नेतन्याहू | Image: Republic

ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के धमकी भरे भाषण के खत्म होते ही इजरायल ने लेबनान में दनादन रॉकेट दागना शुरू कर दिया है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजराइल पर अपने देश के हालिया मिसाइल हमले की शुक्रवार को सराहना की और कहा कि जरूरत पड़ी तो यह फिर से ऐसा करने के लिए तैयार है।

बता दें, ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई आज शुक्रवार की नमाज की अगुवाई कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने तेहरान में एक भाषण भी दिया। अपने भाषण मे उन्होंने इजरायल को खुली धमकी दी। अपने 40 मिनट के भाषण में उन्होंने बीते मंगलवार को इजरायल के ऊपर ईरान की ओर से किए गए हमले की जमकर तारीफ की और कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो ऐसा भविष्य में फिर से करेंगे।

हिजबुल्लाह ने भी इजरायल पर किया जवाबी हमला 

ईरान सुप्रीम को भाषण को ईरान किस तरह लेता है, ये देखने वाली बात होगी। हालांकि, ईरानी सुप्रीम के भाषण के बाद इजरायल रूका नहीं और लेबनान पर हमले करता रहा। शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक, हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन ने लेबनान से इजरायली क्षेत्र में लगभग 100 प्रोजेक्टाइल लॉन्च किए हैं। आईडीएफ इजरायल राज्य और उसके निवासियों की रक्षा में हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के खतरे के खिलाफ काम करना जारी रखेगा।

Advertisement

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 4 October 2024 at 17:42 IST