sb.scorecardresearch

Published 22:02 IST, August 27th 2024

ईरान के सर्वोच्च नेता ने परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका से बातचीत की मंजूरी के दिए संकेत

Iran: खामेनेई की टिप्पणियों ने सुधारवादी राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान की सरकार के तहत होने वाली किसी भी वार्ता के लिए दायरा निर्धारित कर दिया।

Iran’s supreme leader Ayatollah Ali Khamenei
Iran’s supreme leader Ayatollah Ali Khamenei | Image: X

Iran: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अपने देश के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका के साथ नये सिरे से बातचीत का रास्ता खोलने का संकेत देते हुए देश की सरकार से मंगलवार को कहा कि उसके ‘दुश्मन’ के साथ बातचीत करने में ‘कोई बाधा’ नहीं है।

खामेनेई की टिप्पणियों ने सुधारवादी राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान की सरकार के तहत होने वाली किसी भी वार्ता के लिए दायरा निर्धारित कर दिया तथा अपनी चेतावनी को दोहराया कि अमेरिका पर भरोसा नहीं किया जा सकता।

हालांकि, उनकी टिप्पणियां ईरान के विभिन्न देशों के साथ 2015 के परमाणु समझौते के समय की गई टिप्पणियों से मिलती-जुलती हैं। उक्त समझौते में आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने के बदले ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम की गति धीमी करने पर सहमति जताई थी। खामेनेई की टिप्पणी के बावजूद यह स्पष्ट नहीं है कि पेजेश्कियान के पास कितनी गुंजाइश होगी, खासकर तब जब इजराइल-हमास युद्ध को लेकर व्यापक पश्चिम एशिया में तनाव बना हुआ है और अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी चल रही है।

खामेनेई ने सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘हमें अपनी उम्मीदें दुश्मन से नहीं करनी चाहिए। अपनी योजनाओं के लिए हमें दुश्मनों की मंजूरी का इंतजार नहीं करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ जगह पर उसी दुश्मन से वार्ता में संलग्न होना विरोधाभासी नहीं है, इसमें कोई बाधा नहीं है।’’

ये भी पढ़ेंः 'कहीं अपराधी वर्दी में तो नहीं?' छात्रों को हॉकी स्टिक से पीट रही कोलकाता पुलिस पर BJP ने उठाए सवाल

Updated 22:02 IST, August 27th 2024