अपडेटेड 18 January 2024 at 12:12 IST

दो इस्लामिक मुल्क, एक ईरान-दूसरा पाकिस्तान... अगर छिड़ी जंग तो जीतेगा कौन; दोनों की ताकत को समझिए

ईरान और पाकिस्तान दोनों में टकराव की स्थिति है। पाकिस्तान ने यहां तक धमकी दे डाली है कि ईरान को हमले के गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

Iran Pakistan
ईरान बनाम पाकिस्तान | Image: AP/Shutterstock

Iran vs Pakistan: ईरान और पाकिस्तान, दो इस्लामिक मुल्क आज के वक्त में टकराव की स्थिति में हैं। जगजाहिर है कि पाकिस्तान की सरजमीं का इस्तेमाल आतंकियों को पालने के लिए होता रहा है। अभी जब कथित रूप से कुछ वक्त पहले की घटना का बदला लेने के लिए ईरान ने आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया है, तो पाकिस्तान बौखला उठा है और यहां तक की उसने धमकी दे डाली है कि इसके गंभीर परिणाम होंगे।

पाकिस्तान दावा कर रहा है कि ईरान ने उसकी जमीन पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए, जिसमें कथित तौर पर दो बच्चों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। हालांकि ईरानी मीडिया का दावा है कि ईरान ने पाकिस्तान में आतंकवादी समूह जैश-अल-अदल के दो ठिकानों को मिसाइलों से निशाना बनाया। इसके बाद पाकिस्तान कह रहा है कि ये पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

इससे फिलहाल ईरान और पाकिस्तान दोनों में टकराव की स्थिति है। हालांकि ऐसे में इन दोनों मुल्कों की सैन्य ताकत को समझने की कोशिश करते हैं।

मैनपावर 

Advertisement
 ईरानपाकिस्तान
मैनपावर4.9 करोड़10.64 करोड़
एक्टिव पर्सनल6.10 लाख6.54 लाख
रिजर्व पर्सनल3.50 लाख5.50 लाख
पैरामिलिट्री3.50 लाख5 लाख
एयरफोर्स पर्सनल42 हजार78 हजार
आर्मी पर्सनल3.50 लाख13 लाख
नेवी पर्सनल18.50 हजार1.24 लाख
 आंकड़े- ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स

एयरफोर्स

 ईरानपाकिस्तान
एयरक्राफ्ट5511734
फाइटर186387
डेडिकेटेड अटैक एयरक्राफ्ट2390
ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट8660
स्पेशल मिशन एयरक्राफ्ट1025
टैंकर फ्लीट74
हेलीकॉप्टर129352
अटैक हेलीकॉप्टर1357
 आंकड़े- ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स

आर्मी

Advertisement
 ईरानपाकिस्तान
टैंक19963742
व्हीकल6576550523
सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी580752
टोएड आर्टिलरी20503238
रॉकेट आर्टिलरी775602
 आंकड़े- ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स

नेवी

 ईरानपाकिस्तान
एयरक्राफ्ट कैरियर00
हेलीकॉप्टर कैरियर00
डिस्ट्रॉयर02
फ्रिगेट79
कॉर्वेट्स जहाज37
सबमरीन198
पेट्रोल वेसल्स जहाज2169
माइन वारफेयर13
 आंकड़े- ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स

यह भी पढे़ं: सेना पर निशाना, शिया मुसलमानों की हत्या... इन वजहों से भड़का हुआ है Iran

मिसाइलें और परमाणु बम

पाकिस्तान
परमाणु बम: लगभग 165
कम दूरी वाली मिसाइलों की रेंज: 60 से 320 किमी
लंबी दूरी वाली मिसाइलों की रेंज:  900 से 2700 किमी

ईरान
परमाणु बम: शून्य
कम दूरी वाली मिसाइलों की रेंज: 300 किमी तक
लंबी दूरी वाली मिसाइलों की रेंज:  2000 किमी तक

ईरान-पाकिस्तान में ताजा विवाद क्यों?

ईरान और पाकिस्तान के बीच मौजूद विवाद की वजह आतंकी संगठन जैश अल-अदल या 'आर्मी ऑफ जस्टिस' माना जा रहा है। ऐसा इसलिए कि पिछले महीने दक्षिण पूर्वी प्रांत सिस्तान-बलूचिस्तान में एक हमले में 11 ईरानी पुलिस अधिकारी मारे गए थे। इस घटना में जैश अल-अदल का ही नाम आया। जैश अल-अदल या 'आर्मी ऑफ जस्टिस' 2012 में स्थापित हुआ, जो एक सुन्नी आतंकवादी समूह है। ये पाकिस्तान में पैर जमाए हुए है।

दुनिया में पहले से दो मोर्चों पर भीषण जंग

दोनों मुल्कों में फिलहाल ये टकराव ऐसे वक्त में बना हैं, जब पहले से दुनिया के दो बड़े मोर्चों पर भीषण जंग चल रही है। इसमें एक तरफ रूस-यूक्रेन की लड़ाई है, दूसरी तरफ इजरायल-हमास का युद्ध, जिससे विश्व युद्ध का खतरा लगातार मंडरा रहा है। ऐसे में ईरान और पाकिस्तान के टकराव ने दुनिया की टेंशन बढ़ा दी है।

यह भी पढे़ं: दुश्मन कैसे बन गए पाकिस्तान-ईरान? शिया-सुन्नी विवाद से है संबंध!

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 17 January 2024 at 17:28 IST