अपडेटेड 1 October 2024 at 23:07 IST

छिड़ गई नई जंग! ईरान ने इजरायल पर दागी 100 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल,तेल अवीव समेत कई शहर निशाने पर

इजरायली सेना ने दावा किया है कि ईरान ने बैलेस्टिक मिसाइल दागी है। इजरायल ने अपने नागरिकों को बम शेल्टर में रखा है। ईरान ने 100 से ज्यादा मिसाइल दागी हैं।

Hezbollah Fires Missile Targeting Mossad HQ After Israeli Strikes Killed Top Commander
ईरान ने इजरायल पर दागी बैलेस्टिक मिसाइल | Image: AP

Iran Attack on Israel : लेबनान में इजरायली सेना के हमलों के बीच ईरान ने अपना स्टैंड ले लिया है। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया है कि ईरान ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है। ईरान ने 100 से ज्यादा मिसाइलों के साथ तेल अवीव सहित इजरायल के कई शहरों को निशाना बनाया है। ईरान ने इस हमले को हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की शहादत का बदला बताया, और कहा कि अगर जवाब दिया तो और बड़ा हमला होगा।

IDF ने मंगलवार को कहा कि खुफिया जानकारी के कुछ घंटों बाद ईरान ने इजरायल की ओर कई मिसाइलें दागी हैं। ईरान के हमलों के बाद इजरायल ने नागरिकों को बम शेल्टर में रखा है। पूरे इजरायल में फिलहाल इमरजेंसी सायरन बज रहे हैं। IDF ने दावा किया है कि लगभग 10 मिलियन नागरिक ईरानी प्रोजेक्टाइल के निशाने पर हैं। अमेरिकी इंटेलिजेंस ने पहले ही कहा था कि ईरान कभी भी मिसाइल अटैक कर सकता है। इजरायल पर ईरानी हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है। राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से की बात करने के बाद कहा कि इजरायल की सुरक्षा करेंगे।

बंकर में गए बेंजामिन नेतन्याहू

ईरानी हमले के बाद पूरे इजरायल में आयरन डोम एक्टिव हो गया है। पूरे इजरायल में सायरन बज रहे हैं। ईरान के मिसाइल हमले के बाद लोगों को बंकरों में जाने के लिए कहा गया है। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी बंकर में चले गए हैं। बंकर से ही पूरे हालात पर नेतन्याहू नजर बनाए हुए हैं। बेंजामिन नेतन्याहू ने बंकर में ही आपात कैबिनेट बैठक बुलाई है। कैबिनेट बैठक में आगे की रणनीति तय होगी।

'ईरान को गाजा बना देंगे'

ईरान के इस कदम के बाद अब आमने-सामने की जंग तय मानी जा रही है। ईरान को इजरायल ने साफ शब्दों में धमकी देते हुए कहा कि अब हम ईरान को गाजा बना देंगे। ईरान को इस गलती की बड़ी सजा मिलेगी। उधर अमेरिका ने भी इजरायल की हां में हां मिला दी है। अमेरिका ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। अमेरिका ने कहा है कि ईरान को करारा जवाब मिलेगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें: नसरल्लाह को घर में घुसकर मारा, अब हिजबुल्लाह पर होगा 'पाताललोक' तक अटैक; 18 साल बाद लेबनान में IDF

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 1 October 2024 at 22:11 IST