अपडेटेड 6 January 2025 at 17:40 IST
शेख हसीना के खिलाफ दूसरा गिरफ्तारी वारंट जारी, सेना के पूर्व जनरल और एक पूर्व पुलिस प्रमुख का नाम भी शामिल
Bangladesh News: बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायाधिकरण शेख हसीना और 11 अन्य लोगों के खिलाफ सोमवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 1 min read

ढाका, छह जनवरी (भाषा) बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायाधिकरण (आईसीटी) ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और 11 अन्य लोगों के खिलाफ सोमवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
आईसीटी ने जिन लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया है, उनमें सेना के पूर्व जनरल और एक पूर्व पुलिस प्रमुख भी शामिल है। इन लोगों पर, जबरन लोगों को गायब किये जाने की घटनाओं में कथित भूमिका के लिए मुकदमा चलाया गया है।
यह हसीना के खिलाफ आईसीटी द्वारा जारी किया गया दूसरा गिरफ्तारी वारंट है। पिछले वर्ष अगस्त में सरकार विरोधी प्रदर्शनों और अवामी लीग की सरकार गिरने के बाद हसीना ने भारत में शरण ली थी। न्यायाधिकरण ने अब तक हसीना के खिलाफ तीन मामले दर्ज किये हैं।
आईसीटी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ न्यायाधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मोहम्मद गुलाम मुर्तुजा मजुमदार ने अभियोजन पक्ष की याचिका पर सुनवाई के बाद यह गिरफ्तारी वारंट जारी किया। ’’
Advertisement
पुलिस महानिरीक्षक को आदेश दिया गया कि वे हसीना सहित बारह लोगों को गिरफ्तार करें और 12 फरवरी को न्यायाधिकरण के समक्ष पेश करें।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 6 January 2025 at 17:40 IST