अपडेटेड 12 May 2024 at 14:58 IST

Indonesia: ब्रेक फेल होने पर कार और मोटरसाइकिल से टकराई बस, 11 की मौत, छात्र भी शामिल

Indonesia: इंडोनेशिया के पश्चिम जावा प्रांत में ब्रेक खराब होने के बाद एक बस के कई कार और मोटरसाइकिलों से टकरा जाने की घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी।

Indonesia Road Accident
इंडोनेशिया में सड़क हादसा | Image: X

Indonesia: इंडोनेशिया के पश्चिम जावा प्रांत में ब्रेक खराब होने के बाद एक बस के कई कार और मोटरसाइकिलों से टकरा जाने की घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में अधिकतर छात्र थे। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

पश्चिम जावा पुलिस के प्रवक्ता जूल्स अब्राहम एबास्ट ने कहा कि शनिवार देर रात बस 61 छात्रों और शिक्षकों को लेकर एक समारोह के बाद बांडुंग के पहाड़ी रिसॉर्ट क्षेत्र से राजधानी जकार्ता के बाहर डेपोक में स्थित एक हाई स्कूल में लौट रही थी।

उन्होंने कहा ढलान वाली सड़क पर बस अनियंत्रित हो गई और कई कार तथा मोटरसाइकिलों से टकरा गई।

एबास्ट ने कहा कि नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया ।

Advertisement

उन्होंने बताया कि 53 अन्य लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

एबास्ट ने कहा, "हम अभी भी दुर्घटना के कारण का पता लगा रहे हैं लेकिन प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बस के ब्रेक खराब हो गए थे।"

Advertisement

(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है)

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 12 May 2024 at 14:58 IST