अपडेटेड 28 December 2024 at 10:23 IST

सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने लिए शोक पुस्तिका कराएगा उपलब्ध

Singapore: सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने लिए शोक पुस्तिका उपलब्ध कराएगा।

When Manmohan Singh Was Summoned In Coal Scam...
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (फाइल फोटो) | Image: PTI

Singapore: सिंगापुर में स्थित भारतीय उच्चायोग पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक शोक पुस्तिका उपलब्ध कराएगा।

उच्चायोग ने बताया कि शोक पुस्तिका 30 और 31 दिसंबर को सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक तथा दोपहर ढाई बजे से शाम चार बजे तक हस्ताक्षर के लिए उपलब्ध रहेगी।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (92) का बृहस्पतिवार रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था।

'सिख एडवाइजरी बोर्ड' के अध्यक्ष मलमिंदरजीत सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मनमोहन सिंह ने दुनिया भर में सिखों की कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है और वह उनके प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।

Advertisement

वर्ष 2012 में सिंगापुर के तत्कालीन प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के साथ भारत आए प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे मलमिंदरजीत ने मनमोहन सिंह के साथ हुई मुलाकात को याद करते हुए कहा कि सिंह मृदुभाषी, धैर्यवान और दयालु व्यक्ति थे।

Advertisement

ये भी पढ़ें: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एनएसए पद के लिए नामित वाल्ट्ज से की मुलाकात

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 28 December 2024 at 10:23 IST