अपडेटेड 12 August 2024 at 14:07 IST

चीन समर्थक मालदीव राष्ट्रपति मुइज्जू के अचानक बदले सुर, जयशंकर का दौरा और PM मोदी की करने लगे तारीफ

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के दौरे के बाद से चीन समर्थक मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू राष्ट्रपति मुइज्जू अचानक से पीएम मोदी की तारीफ करते नजर आए।

PM Modi And maldives president Mohammed Muizzu
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने अचनाक से क्यों की पीएम मोदी की तारीफ? | Image: PTI/AP

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर तीन दिवसीय दौरे पर मालदीव पहुंचे थे। मालदीव में दोनों देशों के बीच कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई। इसके साथ ही UPI सेवा बहाल करने को लेकर मालदीव और भारत के बीच डील पर हस्ताक्षर किए गए हैं। भारत के विदेश मंत्री के इस दौरे के बाद से चीन समर्थक मालदीव के सुर बदलते नजर आ रहे हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर के मालदीव दौरे के बाद अचानक से राष्ट्रपति मुइज्जू की तारीफ करने लगे।

बता दें, मालदीव में राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद मुइज्जू के भारत विरोधी बोल सुनने को मिले थे। वहीं पांच दिवसीय चीन दौरे के दौरान मालदीव के मंत्रियों की ओर से भारत को लेकर कई विवादित बयान दिए गए थे। हालांकि, अब ये तस्वीर बदलती नजर आ रही है।

एस जयशंकर के दौरे के बाद मालदीव सरकार के बदले सुर

विदेश मंत्री एस जयशंकर के इस दौरे के बाद के मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने जमकर भारत की तारीफ की। राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा, "आज डॉ. एस जयशंकर से मिलकर और मालदीव के 28 द्वीपों में जल और सीवरेज परियोजनाओं के आधिकारिक हस्तांतरण में उनके साथ शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हुई। मैं भारत सरकार, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मालदीव का हमेशा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं।" 

भारत-मालदीव की पार्टनरशिप हो रही मजबूत: राष्ट्रपति मुइज्जू

राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा कि हमारी स्थायी साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है, सुरक्षा, विकास और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में सहयोग के माध्यम से हमारे देशों को करीब ला रही है। हम मिलकर इस क्षेत्र के लिए एक उज्जवल, अधिक समृद्ध भविष्य का निर्माण करते हैं।

Advertisement

विदेश मंत्री के तीन दिवसीय दौरे पर भारत और मालदीव के बीच बड़ा समझौता हुआ है। बता दें, मालदीव में भी UPI सेवा शुरू करने की डील शुरू हो गई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि इस समझौते का मालदीव के पर्यटन क्षेत्र पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

दोनों देशों ने UPI समझौते से जुड़े MoU पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "मालदीव में (ए) डिजिटल भुगतान प्रणाली की शुरुआत पर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) और मालदीव के आर्थिक विकास और व्यापार मंत्रालय के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।"

Advertisement

भारत ने UPI से डिजिटल लेनदेन में लाई क्रांति: एस जयशंकर

मालदीव में अपने समकक्ष मूसा जमीर के साथ बैठक के बाद प्रेस ब्रीफिंग में भारत के विदेश मंत्री ने कहा कि भारत ने अपने UPI के माध्यम से डिजिटल लेनदेन में क्रांति ला दी है। आज दुनिया के 40 फीसदी वास्तविक समय के डिजिटल भुगतान हमारे देश में होते हैं।

इसे भी पढ़ें: भीषण युद्ध की तैयारी कर रहा ईरान, हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर दागी 30 मिसाइलें, अलर्ट मोड में नेतन्याहू

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 12 August 2024 at 13:12 IST