sb.scorecardresearch

Published 20:54 IST, September 26th 2024

हिज्बुल्लाह का ड्रोन यूनिट चीफ मुहम्मद सरूर ढेर, 24 घंटे में 1,600 ठिकानों पर हमला; लेबनान धुंआ-धुंआ

पिछले 24 घंटों में IDF ने लेबनान के 1,600 ठिकानों पर हमले किए है। इजराइल सेना ने दावा किया कि हिज्बुल्लाह के ड्रोन यूनिट चीफ मुहम्मद सरूर को मार गिराया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
‘Hezbollah Doesn’t Want You To Watch This’: Israel Shows Weapons Of Mass Destructions In Lebanon
हिज्बुल्लाह का ड्रोन यूनिट चीफ मुहम्मद सरूर ढेर | Image: IDF

Israel Hezbollah War: इजरायली सेना के हमलों ने हिज्बुल्लाह की कमर तोड़ दी है। इजरायली सरकार के प्रवक्ता प्रवक्ता डेविड मंचर ने दावा किया है कि पिछले 24 घंटों में लेबनान में 1,600 ठिकानों पर हमला किया गया है। इन हमलों से लेबनान धुंआ-धुंआ हो गया है। इजराइल की सेना ने दावा किया कि उसने एक अपार्टमेंट इमारत पर हवाई हमला कर हिज्बुल्लाह के ड्रोन यूनिट चीफ मुहम्मद सरूर को मार गिराया है। अभी तक हिज्बुल्लाह की तरफ से इजरायल के इस दावे पर कोई टिप्पणी नहीं आई है।

इजरायली फाइटर जेट्स ने गुरुवार (26 सिंतबर) को लेबनान के बेरूत शहर में ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक की है। जिस इमारत में हिज्बुल्लाह का ड्रोन यूनिट कमांडर मोहम्मद हुसैन सुरूर छिपा था, उसके ऊपर इजरायली फाइटर जेट्स ने एकसाथ कई मिसाइलें दागी। इजरायली सेना ने यहां तक दावा किया है कि हमला सटीकता के साथ उसी फ्लोर पर पर किया गया, जहां हिज्बुल्लाह का ड्रोन यूनिट चीफ मुहम्मद सरूर छिपा हुआ था।

हाई अलर्ट पर इजरायल 

इजरायली सरकार के प्रवक्ता प्रवक्ता डेविड मंचर ने कहा कि इस वक्त इजराइल बेहद हाई अलर्ट पर है। हम किसी भी क्षेत्र से देश के खिलाफ किसी भी आक्रामकता की भारी कीमत वसूलेंगे। इजरायल की सेना का कहना है कि वह हिजबुल्लाह को इजराइल के साथ लेबनान की सीमा से दूर धकेलने के लिए जो भी जरूरी होगा, वो करेगी।

इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव जारी है। इजरायल ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में सैकड़ों हवाई हमले किए। इजरायली सेना ने कहा कि हिज्बुल्लाह ने मंगलवार को इजरायल की ओर करीब 100 प्रोजेक्टाइल दागे।

हिज्बुल्लाह पर बंद नहीं होंगे हमले- बेंजामिन नेतन्याहू

वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि सभी लक्ष्य पूरे होने तक हिज्बुल्लाह पर हमले जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि 'उनका देश हिज्बुल्लाह पर पूरी ताकत से हमला कर रहा है और जब तक उसके लक्ष्य हासिल नहीं हो जाते, वह रुकेगा नहीं।' नेतन्याहू ने यह बात उस समय कही जब वे संयुक्त राष्ट्र महासभा की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे थे। इस दौरान अमेरिकी और यूरोपीय अधिकारी इजरायल और लेबनान के हिजबुल्लाह के बीच लड़ाई को 21 दिनों के लिए रोकने पर जोर दे रहे थे, ताकि वार्ता के लिए समय मिल सके।

नेतन्याहू ने कहा कि 'इजरायल की नीति स्पष्ट है। हम हिजबुल्ला पर पूरी ताकत से हमला करना जारी रखेंगे। हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेते, जिनमें से सबसे प्रमुख लक्ष्य उत्तर के निवासियों की सुरक्षित रूप से उनके घरों में वापसी है।' इजरायल ने इस हफ्ते लेबनान में हमले बढ़ा दिये हैं और उसका कहना है कि वह हिजबुल्ला को निशाना बना रहा है। इजरायली नेताओं ने कहा है कि वे इस आतंकवादी समूह द्वारा इजरायल में 11 महीने से अधिक समय से सीमापार से की जा रही गोलीबारी को रोकने के लिए दृढ़ हैं, जिसके कारण उत्तरी क्षेत्रों से हजारों इजरायलियों को निकालने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

ये भी पढ़ें: रील्स का बुखार! इंदौर के बाजार में सिर्फ ब्रा पहनकर अश्लीलता फैलाने वाली लड़की बोली- गलती हो गई...

Updated 21:48 IST, September 26th 2024