अपडेटेड 2 November 2023 at 14:20 IST
पति की आंखें निकालकर काटे पत्नी के प्राइवेट पार्ट और बेटी के साथ... हमास की बर्बरता देख दहल जाएगा दिल
हमास ने जिस तरह से नरसंहार किया है, वो इंसानियत को शर्मसार कर देगा। पुरुष, महिला, बुजुर्ग, बच्चे और यहां तक कि जो मां के गर्भ से बाहर भी नहीं आ पाए उनका भी कत्ल किया।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Hamas Massacare in Israel: इजरायल युद्ध के बीच आम लोगों के साथ हो रही बर्बरता की कई तस्वीरें सामने आ रही है। हमास के आतंकियों ने जिस तरह से नरसंहार किया है, वो इंसानियत को शर्मसार कर देगा। पुरुष, महिला, बुजुर्ग, बच्चे और यहां तक कि नवजात और जो मां के गर्भ से बाहर भी नहीं आ पाए उनका भी नरसंहार किया है। ऐसा ही एक दिल चीर देने वाला दृश्य सामने आया है। जहां बर्बरता के साथ हमास आतंकियों ने परिवार को मौत के घाट उतार दिया।
खबर में आगे पढ़ें:
- इजरायल के नागरिकों पर हमास की क्रूरता
- हमास आतंकियों ने पूरे परिवार को दी दर्दनाक मौत
- हमास आतंकियों ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट निकाले
हमास के आतंकियों ने जानवरों की तरह परिवार को मौत के घाट उतार दिया। पहले पति की आंखें निकाल दी गई, इसके बाद पत्नी की प्राइवेट पार्ट को काटा और फिर दंपति की बेटी के पैरों को काट कर शरीर से अलग कर दिया। लोगों को हमास के आतंक से बचाने वाले वर्कर ने बताया कि कैसे हमास ने इजरायली लोगों से दरिंदगी की है।
जिन घरों में लोग सुबह की काफी पी रहे थे वहां पड़ी थी लाशें
इजरायल नेशनल यूनिट के वर्कर मेलायेवा ने बताया कि जिन घरों में लोग सुबह की कॉफी पी रहे थे, उन घरों में हमास के आतंकियों ने कत्लेआम मचा दिया। फर्श पर लोगों की सिर कटी हुए लाशें मिली थीं। हिंसा की ऐसी पराकाष्ठा शायद ही कोई इंसान बर्दाश्त कर पाए।
Advertisement
महिला की पेट चीरकर अजन्मे बच्चें को काटा फिर मां को भी मौत के घाट उतारा
पीड़ितों के शव को पहचानने का काम करने वाले शख्स कर्नल हैम वीसबर्ग ने कहा कि आतंकियों ने नवजात बच्चों के सिर काटे, सैनिकों और नागरिकों के प्राइवेट पार्ट्स काट दिए। इसके साथ ही हमने महिलाओं को भी देखा है जिनके साथ आतंकियों ने बलात्कार किया।
वीसबर्ग ने फ्रांस के यहूदी समुदाय के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को बताया, 'उन्होंने (हमास आतंकियों ने) एक गर्भवती महिला को पकड़ लिया, सामने से आतंकवादी आता है, वह उसका पेट काटता है, उसके सामने भ्रूण (Foetus) निकालता है और पहले बच्चे का नरसंहार करता है फिर महिला को मौत के घाट उतार देता है।'
Advertisement
वेसबर्ग ने कहा, "जिन शिशुओं के सिर काट दिए गए, जिन सैनिकों के गुप्तांग काट दिए गए, छोटी और बुजुर्ग महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया। इन सब के वीडियो भी बनाए गए हैं।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 2 November 2023 at 14:19 IST