अपडेटेड 21 January 2026 at 07:35 IST
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में एक और हिंदू की गई जान, नौगांव में कॉलेज के लापता छात्र का शव नदी से हुआ बरामद; हत्या की आशंका
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच एक और दुखद घटना सामने आई है। नौगांव जिले में एक हिंदू कॉलेज छात्र का शव नदी से बरामद किया गया है, जो 11 जनवरी से लापता था।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सवालों के घेरे में है। हिंदू समुदाय के विरुद्ध हिंसा का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच नौगांव में लापता हिंदू छात्र के शव मिलने से सनसनी फैल गई। छात्र का शव नदी से बरामद किया गया। मृतक की पहचान अभि के रूप में हुई, जो 11 जनवरी से ही लापता था। परिवार ने हत्या की आशंका जताई है।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच एक और दुखद घटना सामने आई है। नौगांव जिले में एक हिंदू कॉलेज छात्र का शव नदी से बरामद किया गया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, शनिवार दोपहर नौगांव शहर के कालीतला श्मशान घाट के निकट एक नदी में अज्ञात शव मिला था। शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो पाई, लेकिन बाद में इसे नौगांव के एक सरकारी कॉलेज के मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के चौथे वर्ष के ऑनर्स छात्र अभि के रूप में पहचाना गया।
नदी से बरामद हुआ छात्र का शव
नदी से शव मिलने के बाद यह खबर सोशल मीडिया पर फैल गई, जिसके बाद अभि का परिवार, जो पिछले सात दिनों से उसकी तलाश कर रहा था, नदी किनारे पहुंचा। उसके परिवार ने कपड़ों से शव की पहचान की। परिवार ने बताया कि अभि 11 जनवरी से ही घर से लापता था। अब उसकी हर जगह खोज कर रहे थे, मगर वो कहीं नहीं मिला।
11 जनवरी से लापता था छात्र अभि
अभि, जो बोगरा जिले के आदमदिघी उपजिला के संताहार गांव निवासी रमेश चंद्र के का बेटा था, 11 जनवरी को घर में हुए झगड़े के बाद घर से निकल गए थे और उसके बाद से लापता थे। परिवार ने सात दिनों तक रिश्तेदारों के यहां और अन्य संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो आदमदिघी पुलिस थाने में जनरल डायरी दर्ज कराई गई।
Advertisement
परिवार ने हत्या की आशंका जताई
नौगांव सदर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। परिवार और स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर सवाल उठाए हैं कि क्या यह दुर्घटना थी या इसमें किसी अपराध की आशंका है। फिलहाल पुलिस जांच जारी है और मौत के परिस्थितियों का पता लगाया जा रहा है। परिवार ने हत्या की आशंका जताई है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 21 January 2026 at 07:30 IST