sb.scorecardresearch

Published 12:50 IST, August 25th 2024

बांग्लादेश के पूर्व कपड़ा एवं जूट मंत्री ढाका में गिरफ्तार

बांग्लादेश के पूर्व कपड़ा एवं जूट मंत्री गुलाम दस्तगीर गाजी को ढाका से गिरफ्तार कर लिया गया है, क्योंकि पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के अधिकारियों और मंत्रियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। खबरों में यह जानकारी दी गई।

UP: Son of former Rajya Sabha MP arrested for defrauding property dealer
बांग्लादेश के पूर्व कपड़ा एवं जूट मंत्री गिरफ्तार | Image: PTI/file

बांग्लादेश के पूर्व कपड़ा एवं जूट मंत्री गुलाम दस्तगीर गाजी को ढाका से गिरफ्तार कर लिया गया है, क्योंकि पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के अधिकारियों और मंत्रियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। खबरों में यह जानकारी दी गई।

‘डेली स्टार’ अखबार ने पल्टन पुलिस थाने के प्रभारी मोल्ला मोहम्मद खालिद हुसैन के हवाले से बताया कि 76 वर्षीय नेता को शनिवार देर रात करीब तीन बजे राजधानी ढाका के पियरगोली इलाके में एक घर से हिरासत में लिया गया।

ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, ढाका पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और 'डिटेक्टिव ब्रांच (डीबी)' कार्यालय ले आई।

हुसैन ने बताया कि गाजी को डीबी कार्यालय में रखा गया था, क्योंकि हाल में हुई हिंसा के बाद पुलिस थाना बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।

हालांकि, पुलिस अधिकारी ने उस मामले के बारे में कोई विवरण नहीं दिया जिसके लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

इससे पहले नारायणगंज के रूपगंज पुलिस थाने में हसीना और गाजी समेत 105 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ेंः पहले थे 90 फीसदी हिंदू, आज वहां 90% मुस्लिम आबादी; रेपकांड के बाद चर्चा में है असम का धींग इलाका

Updated 12:50 IST, August 25th 2024