sb.scorecardresearch

Published 16:30 IST, September 2nd 2024

BREAKING: पंजाबी सिंगर AP Dhillon के घर फायरिंग, गोल्डी बरार गैंग पर शक

फायरिंग मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) के घर कनाडा के वैंकूवर में फायरिंग हुई है। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि गोल्डी बरार गैंग ने फायरिंग की है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
AP Dhillon
पंजाबी सिंगर AP Dhillon के घर फायरिंग | Image: @ap.dhillxn/instagram

AP Dhillon Firing: कनाडा के वैंकूवर में फायरिंग मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) के घर फायरिंग हुई है। इस वारदात को अंजाम देने का शक गैंगस्टर गोल्डी बरार गैंग पर जा रहा है। फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है, जिसकी सुरक्षा एजेंसियां जांच ​​कर रही हैं। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि गोल्डी बरार गैंग ने AP Dhillon के घर पर फायरिंग की है। 

AP Dhillon का पूरा नाम अमृतपाल सिंह ढिल्लों है, जो एक कनाडाई-भारतीय गायक और रैपर हैं। भारत समेत कई देशों में एपी ढिल्लों के गाने लोग खूब पसंद करते हैं। उन्होंने पंजाबी संगीत में अपने हिप-हॉप के साथ काफी लोकप्रियता हासिल की है। उनके कुछ सबसे लोकप्रिय ट्रैक में Brown Munde, Saada Pyaar, Excuses और DESIRES जैसे गाने शामिल हैं। एपी ढिल्लों को YouTube और Spotify जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खूब पंसद किया जाता है। जहां उनके गीत दक्षिण एशियाई दर्शकों समेत दुनिया भर के लोगों में पसंद किए जाते हैं। 

परफॉर्मेंस में तोड़ा था गिटार

कैनेडियन और इंडियन सिंगर AP Dhillon कुछ दिन पहले भी विवादों में आए थे। इसकी वजह Live परफॉर्मेंस के दौरान उनका गिटार तोड़ना था। AP Dhillon ने कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल में परफॉर्मेंस के दौरान अपना गिटार तोड़कर सबको हैरान कर दिया था। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बहुत आलोचना झेलनी पड़ी थी। 3 दिन बाद खुलासा करते हुए उन्होंने बताया था कि उन्होंने ऐसा अपने दोस्त और दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के लिए किया था। 

ये भी पढ़ें: मासूम चेहरा और 3 कत्ल, कौन है दुनिया का सबसे छोटा सीरियल किलर? पुलिस से कहा- 'पहले बिस्किट खिलाओ'
 

Updated 17:21 IST, September 2nd 2024