अपडेटेड 30 March 2025 at 20:33 IST
Earthquake: म्यांमार के बाद इस देश में भूकंप के तेज झटके, 7.1 की तीव्रता से कांपी धरती; सुनामी की चेतावनी
Earthquake: जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) के अनुसार रविवार को टोंगा द्वीप समूह में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Earthquake: जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) के अनुसार रविवार को टोंगा द्वीप समूह में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया। जीएफजेड ने बताया कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के इतने तेज झटके से टोंगा द्वीप समूह में खलबली मची हुई है। प्रशांत द्वीप के देश टोंगा के निकट 7.1 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।
प्रशांत सुनामी चेतावनी प्रणाली ने कहा कि इस भूकंप से टोंगा के तटों के साथ भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर के भीतर ख़तरनाक सुनामी लहरें उठने की संभावना है। टोंगा 170 से ज़्यादा दक्षिण प्रशांत द्वीपों का एक पोलिनेशियाई राज्य है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.0 थी और यह पृथ्वी की सतह से लगभग 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया था। भूकंप का केंद्र प्रशांत महासागर में टोंगा द्वीप के पास स्थित था। भूकंप का असर फिजी और समोआ सहित कई पड़ोसी देशों में महसूस किया गया।
टोंगा द्वीप और आस-पास के क्षेत्रों के लिए सुनामी अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें 1-3 मीटर (3-10 फीट) तक ऊंची सुनामी लहरें उठने की चेतावनी दी गई है। यह अलर्ट प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र द्वारा जारी किया गया है, जो स्थिति पर नजर रखें हुए हैं।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 30 March 2025 at 18:42 IST