अपडेटेड 7 October 2025 at 18:06 IST

Earthquake: 6.6 तीव्रता के भूकंप से थर्रा उठी पापुआ न्यू गिनी की धरती, झटकों से घबराकर घरों से दौड़कर भागे लोग

पापुआ न्यू गिनी के ईस्टर्न न्यू गिनी रीजन में तेज भूकंप ने लोगों को डरा दिया।

Earthquake
Earthquake | Image: X

पापुआ न्यू गिनी के ईस्टर्न न्यू गिनी रीजन में तेज भूकंप ने लोगों को डरा दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरान 6.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। 

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने बताया कि मंगलवार को पापुआ न्यू गिनी के दूसरे सबसे बड़े शहर लाए के पास 6.6 तीव्रता का भूकंप आया।

शहर की पुलिस अधिकारी मिल्ड्रेड ओन्गीगे ने बताया कि एक "बहुत बड़ा" भूकंप महसूस किया गया। उन्होंने आगे कहा, "यह कुछ मिनट पहले हुआ था, इसलिए हमें नुकसान का ज्यादा ब्यौरा नहीं पता, लेकिन हम चिंतित हैं।"

नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं

स्थानीय स्तर पर नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र के अनुसार, भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई थी, जो 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था।

Advertisement

यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र लाए शहर से 26 किलोमीटर (लगभग 16 मील) दूर था, जिसकी आबादी 76,000 से ज्यादा है और यह देश के मोरोबे प्रांत में स्थित है।

1,000 से ज्यादा घर तबाह

जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 6.8 बताई थी, लेकिन एजेंसी ने इसे संशोधित कर 6.6 कर दिया। पापुआ न्यू गिनी प्रशांत महासागर के "रिंग ऑफ फायर" क्षेत्र में स्थित है, जो अक्सर आने वाले भूकंपों के लिए जाना जाता है। पिछले साल मार्च में, देश के उत्तर में सुदूर पूर्वी सेपिक प्रांत में 6.7 तीव्रता के भूकंप में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 1,000 से ज्यादा घर तबाह हो गए थे।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः पेरिस में प्रधानमंत्री ऑफिस के पास विस्फोट, लगातार तीन बम धमाके

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 7 October 2025 at 17:59 IST