Updated April 27th, 2024 at 22:55 IST

भूकंप से फिर कांपी धरती, रिएक्टर स्केल पर 6.2 रही तीव्रता, इंडोनेशिया में घबराकर घर से बाहर भागे लोग

Indonesia News: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image:Unsplash / Representative
Advertisement

Indonesia News: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 6.2 मापी गई है। जानकारी मिल रही है कि धरती कांपने के संकेत मिलते ही लोग अपने घरों से निकलकर बाहर की तरफ भागे।

ताइवान में 6 घंटे में 80 झटके

इससे पहले 23 अप्रैल को 24 घंटों में ताइवान के पूर्वी तट पर 80 से अधिक भूकंप आए, जिससे राजधानी ताइपे में इमारतें भी हिल गईं। द्वीप के मौसम प्रशासन ने कहा कि सबसे मजबूत भूकंप 6.3 तीव्रता का था। भूकंप का केंद्र मुख्य रूप से हुलिएन का ग्रामीण पूर्वी काउंटी था, जहां 3 अप्रैल को 7.2 तीव्रता के भूकंप ने कम से कम 14 लोगों की जान ले ली थी और तब से 1,000 से अधिक झटके आए थे।

Advertisement

ताइवान के केंद्रीय मौसम प्रशासन के अनुसार, 3 अप्रैल को आए झटके  के बाद से अब तक कुल 180 बार भूकंप आ चुकी है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की सबसे बड़ी चिप निर्माता ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (टीएसएमसी) ने बताया कि कुछ संयंत्रों के कुछ कर्मचारियों को निकाल लिया गया था, लेकिन सभी कर्मचारी सुरक्षित थे और सुविधा और सुरक्षा प्रणालियां इच्छानुसार काम कर रही थीं।

हरियाणा में भूकंप के झटके

वहीं, 25 अप्रैल को दिल्ली से सटे हरियाणा में भूकंप  (Earthquake) के झटके महसूस किए। हरियाणा के सिरसा में रिक्टर पैमाने पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों बाहर निकल गए।

भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों बाहर निकल गए। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, राहत की बात ये रही कि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। भूकंप के मामूली झटके सिरसा के अलावा राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और पंजाब के अबोहर, बठिंडा और मानसा क्षेत्र में भी महसूस किए गए।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः अमेठी से राहुल तो रायबरेली से लड़ेंगी प्रियंका? CEC सदस्यों के सुझाव पर कल आ सकता है फैसला

Advertisement

Published April 27th, 2024 at 22:36 IST

Whatsapp logo