अपडेटेड 14 November 2023 at 15:10 IST
ड्यूटी का रोस्टर, कमरे में हथियार और बंधकों को बांधी गई रस्सी, अस्पताल में हमास के ठिकाने का खुलासा
Israel Defence Forces ने बताया कि उन्हें गाजा पट्टी के रैंटिसी अस्पताल के अंदर हमास आतंकियों का ठिकाना मिला है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

IDF in Rantisi Hospital: इजरायल-हमास जंग का आज 39वां दिन है। इजरायली सेना लगातार हमास के आतंकी ठिकानों को तबाह कर रही है। इसी बीच आईडीएफ ने सोमवार को खुलासा किया कि हमास के आतंकियों ने कई अस्पतालों के अंदर अपना ठिकाना बना रखा है। आईडीएफ ने बताया कि गाजा पट्टी में मौजूद रैंटिसी अस्पताल में हमास का एक ठिकाना मिला है। इस ठिकाने से इजरायली सेना को खतरनाक हथियारों के साथ कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं।
खबर में आगे पढ़ें...
- इजरायली सेना को अस्पताल में मिला हमास आतंकियों का ठिकाना
- अस्पताल में मिले आतंकियों का ड्यूटी शेड्यूल और खतरनाक हथियार
- अस्पताल के बेसमेंट से बरामद हुआ हमास आतंकियों के हथियारों का जखीरा
इजरायली डिफेंस फोर्स ने सोमवार को बताया कि उन्हें गाजा पट्टी के रैंटिसी अस्पताल के अंदर हमास आतंकियों का ठिकाना मिला है। इस जगह पर भारी संख्या में हथियार और अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। इजरायली सेना ने इस आतंकी ठिकाने की एक तस्वीर भी शेयर की है।
आतंकियों ने बनाया था ड्यूटी शेड्यूल
इजरायली सेना ने रैंटिसी अस्पताल से जिस ठिकाने को खोजा है, वहां हथियारों के जखीरे के साथ बकायदा ड्यूटी शेड्यूल भी मिला है। इसमें 7 अक्टूबर को हुए खूनी हमले से लेकर पूरा प्लान भी लिखा है।
Advertisement
इजरायली डिफेंस फोर्स ने बताया कि गाजा में रैंटिसी अस्पताल के नीचे, आईडीएफ सैनिकों को एक कमरा मिला जहां माना जाता है कि इजरायली बंधकों को रखा गया था। कमरे में पाए गए कैलेंडर में 7 अक्टूबर के नरसंहार के बाद के दिनों को "ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड" टाइटल के साथ चिह्नित किया गया था।
कई खतरनाक हथियार बरामद
IDF प्रवक्ता डैनियल हैगारी ने बताया कि इस ठिकाने में एक वीडियो कैमरा के साथ में गया और ठोस सबूत को इकट्ठा किया। सबूत जो ये बताते हैं कि हमास ने अस्पतालों को युद्ध में ढाल के तौर पर इस्तेमाल किया।
Advertisement
यह भी पढ़ें: गाजा में IDF का कूच, हमास का कंट्रोल खत्म; इजरायली रक्षा मंत्री ने जंग के 39वें दिन किया बड़ा दावा
इजरायली सेना को अस्पताल के बेसमेंट में हमें हमास का कमांड और नियंत्रण केंद्र मिला। इस दौरान आत्मघाती बम जैकेट, हथगोले, एके 47 असॉल्ट राइफलें, विस्फोटक उपकरण, RPGs और अन्य हथियार बरामद किए।
Published By : Nripendra Singh
पब्लिश्ड 14 November 2023 at 15:10 IST