अपडेटेड 14 June 2025 at 22:11 IST

Dubai Fire: दुबई में धूं-धूं कर जलने लगी 67 मंजिला इमारत, अफरा-तफरी के बीच 4000 लोगों का किया रेस्क्यू; खौफनाक मंजर का VIDEO

दुबई के एक 67 मंजिला इमारत में आग लगने की घटना सामने आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आग ऊपर से लेकर नीचे तक लगी हुई है।

Dubai Fire
दुबई के 67 मंजिला इमारत में लगी आग। | Image: Screen Grab

दुबई के एक 67 मंजिला इमारत में आग लगने की घटना सामने आई है। मरीना इलाके के 67 मंजिले इस बिल्डिंग में शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे आग लगने की खबर आई। बिल्डिंग में ऊपर से लेकर नीचे तक आग लग गई थी। दुबई सिविल डिफेंस की टीमों ने वहां पहुंचकर मोर्चो को संभाला और अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। टीम को पूरी रात मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर स्थिति पर काबू पाया जा सका।

6 घंटे तक ऑपरेशन चलाकर 3800 से ज्यादा बिल्डिंग में रहने वाले नागरिक समेत कुल 4 हजार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। जिस बिल्डिंग में आग लगी उसका नाम मरीन पिनेकल है। अबतक इस हादसे से किसी की मौत की जानकारी सामने नहीं आई है। शुक्रवार को आग लगने के बाद बिल्डिंग के कूलिंग का काम शनिवार को किया गया।

घटना का वीडियो आया सामने

आग लगने की इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। वीडियों में देखा जा सकता है कि इतनी ऊंची बिल्डिंग में ऊपर से लेकर नीचे तक आग लग गई थी। हालांकि, ये आग किस वजह से लगी थी, इसका अबतक पता नहीं चल पाया है। आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते है, बिल्डिंग के नीचे एंबुलेंस की गाड़ियां, पुलिस की टीमें आदि तुरंत पहुंच गई थी।

लिफ्ट की मदद से लोगों को निकाला गया बाहर

डीएमओ की साझा जानकारी के अनुसार आग लगने के दौरान वहां रहने वाले लोगों का अलार्म काम नहीं किया। इसकी वजह से लोगों पर संकट आ गई। वहीं 764 अपार्टमेंट से 3800 लोगों को लिफ्ट की मदद से बाहर निकाला गया। सीढ़ियों पर धुआं फैला हुआ था, इसकी वजह से लोगों को सीढ़ियों से बाहर लेकर आना सुरक्षित नहीं होता। पड़ोसियों के शोर या धुएं की गंध से लोगों को आग लगने की सूचना मिली।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: विश्व युद्ध का खतरा बढ़ा... अमेरिका-फ्रांस-ब्रिटेन बीच में कोई भी टांग अड़ाया तो उस पर भी कर देंगे हमला- ईरान की दो टूक

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 14 June 2025 at 22:11 IST