sb.scorecardresearch

Published 17:09 IST, September 10th 2024

वियतनाम में तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 87 हुई, 70 लोग अभी भी लापता

वियतनाम में तूफान ‘यागी’ और उसके बाद भारी बारिश के चलते आयी बाढ़ और भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 87 हो गई।

Death toll from Vietnam storm rises to 87 with 70 people missing, state media say
वियतनाम में तूफान | Image: AP

वियतनाम में तूफान ‘यागी’ और उसके बाद भारी बारिश के चलते आयी बाढ़ और भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 87 हो गई, जबकि 70 लोग लापता हैं और सैकड़ों घायल हैं। यह जानकारी सरकारी मीडिया ने दी। 

तूफान ‘यागी’ दशकों में वियतनाम में आने वाला सबसे शक्तिशाली तूफान था। यह शनिवार को 149 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से इसके तट से टकराया था। वियतनाम में तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 87 हुई, 70 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। इसके चलते नौ लोगों की मौत हो गई और फिर रविवार को यह कमज़ोर पड़ गया, लेकिन लगातार बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई।

वियतनाम के सरकारी प्रसारक वीटीवी ने बताया कि 87 लोगों की मौत हो गई है और 70 लोग लापता हैं। उसने बताया कि ज़्यादातर मौतें बाढ़ और भूस्खलन के कारण हुई हैं। मरने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 17:09 IST, September 10th 2024