अपडेटेड 19 December 2023 at 14:36 IST

कुछ तो गड़बड़ है... दाऊद को जहर देने की खबरों के बीच पाक सरकार की ये बातें कर रही हैं इशारा

पाकिस्तान में रविवार, 17 दिसंबर की शाम 5 बजे इंटरनेट डाउन कर दिया गया था। जोकि अगली सुबह सही हुआ।

Pakistan Dawood Ibrahim news
आतंकी दाऊद इब्राहिम | Image: AP

रविवार, 17 दिसंबर की रात से दाऊद इब्राहिम को जहर देने की खबरों से सोशल मीडिया पटा पड़ा है। पाकिस्तान में जहां इंटरनेट डाउन कर दिया गया तो वहीं भारत में कई यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यहां तक कि पाकिस्तान की पत्रकार आरजू काजमी ने भी इसको लेकर एक वीडियो अपलोड किया था। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि दाऊद इब्राहिम को किसी ने जहर दिया है। तबियत बहुत ही ज्यादा खराब हो गई है। हालत नाजुक बनी हुई है।

खबर में आगे पढ़ें:

  • आखिर पाकिस्तान सरकार क्या छिपाना चाह रहा है?
  • इन बातों से लगाए जा रहे कई कयास

"दाऊद को जहर, कराची के अस्पताल में उसके भर्ती होने और जिंदा या मरने को लेकर हो रही बहस" के बीच पाकिस्तान सरकार या उच्च अधिकारियों की कुछ बातें ऐसी देखने को मिली है, जो कुछ गड़बड़ होने की तरफ इशारा कर रही हैं। दरअसल रिपब्लिक से बात करते हुए पाकिस्तान की पत्रकार ने कुछ ऐसी बातें बताई हैं, जो पाक सरकार की नीयत पर संदेह पैदा करती हैं।

सोशल मीडिया पर चल रही खबरों पर साधी चुप्पी

सोशल मीडिया पर दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने से लेकर उसके मरने तक की खबरें चल रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दाऊद इब्राहिम ट्रेंड कर रहा है। लेकिन पाकिस्तान सरकार ने इन सारी खबरों पर चुप्पी साध रखी है। न तो उसकी तरफ से इन खबरों का खंडन किया जा रहा है और न इसकी पुष्टि की जा रही है। ऐसे में शक गहराता है कि आखिर ऐसा क्या है कि पाकिस्तान सरकार कुछ भी बोलने से बच रही है।

Advertisement

वैसे इसके पीछे एक वजह यह भी मानी जा रही है कि पाकिस्तान दाऊद को लेकर इसलिए भी खामोश है क्योंकि भारत हमेशा दावा करता है कि दाऊद पाकिस्तान में छिपा हुआ लेकिन पाकिस्तान इससे इनकार करता आया है। ऐसे में अगर पाक अगर अब दाऊद को लेकर कोई अपडेट देता है तो उसके लिए उड़ता तीर लेने जैसा होगा।

इंटरनेट डाउन करने से गहरा हुआ शक

पाकिस्तान में रविवार, 17 दिसंबर की शाम 5 बजे इंटरनेट डाउन कर दिया गया था। जोकि अगली सुबह सही हुआ। लोग इसकी शिकायत करने लगे। पाकिस्तान पत्रकार ने अपने ऑफिशियल वीडियो अपलोड करने के लिए VPN का सहारा लिया। पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट ऐसे समय में डाउन हुआ जब दाऊद इब्राहिम को जहर देने के खबर सोशल मीडिया पर तैरने लगी थी। हालांकि कहा ये भी जा रहा था कि इरमान खान की पार्टी स्काइप स्पेस चला रही थी, इसलिए इसे डाउन किया गया। फिलहाल आधिकारिक तौर पर सरकार ने यह नहीं बताया कि इंटरनेट डाउन क्यों हुआ?

Advertisement

ऐसे में लोग इस कदम को दाऊद इब्राहिम वाले मामले से जोड़कर देख रहे हैं। इन सब बातों से पाकिस्तान सरकार की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

दाऊद की समधी के एक बयान से लगे कयास

रिपब्लिक को पाक पत्रकार आरजू काजमी ने बताया कि पाकिस्तान के किसी मीडियापर्सन ने जावेद मियांदाद (पूर्व पाक क्रिकेटर और दाऊद इब्राहिम के समधी) से बात करने की कोशिश की लेकिन उसमें भी मियांदाद ने खबर को खारिज करने की जगह यह कहा कि वो बात नहीं करना चाहते। मतलब उन्होंने भी जहर देने या दाऊद की सेहत को लेकर कोई खंडन नहीं किया। इससे भी माना जा रहा है कि अगर दाऊद ठीक भी है तो उनके समधी ने साफ क्यों नहीं किया बजाय कुछ न कहने की।

बता दें कि 1993 में मुंबई में धमाके कर सैंकड़ों की जान लेने का दोषी दाऊद इब्राहिम एक बार फिर से सुर्खियों में है। दरअसल बीती रात सोशल मीडिया पर उसे 'अज्ञात' द्वारा जहर दिए जाने की खबर चल रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि आतंकी दाऊद को कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: दाऊद इब्राहिम की खबर पर Pakistan में कोहराम! पत्रकार आरजू काजमी ने बताई क्या है पूरी सच्चाई

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 18 December 2023 at 23:34 IST