अपडेटेड 17 January 2023 at 13:21 IST

Dawood Ibrahim marriage: दूसरा निकाह कर मौज उड़ा रहा दाऊद इब्राहिम, भांजे ने खोला मामा का राज

भगोड़े दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तान में दूसरी शादी करली है। उसने पाकिस्तान के कराची में अपनी जगह भी बदल ली है।

PC: PTI
PC: PTI | Image: self

Dawood Ibrahim second marriage: भगोड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान (Pakistan ) में दूसरी शादी कर गुलछर्रे उड़ा रहा है। इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि उसी के सगे भांनजे ने किया है। हसीना पारकर के बेटे और दाऊद इब्राहिम के भानजे अलीशा पारकर (Haseena Parker Son Alishah) ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सामने सनसनीखेज दावा करते हुए काह कि भगोड़े दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तान में दूसरी शादी करली है। पाकिस्तानी पठान महिला से उसने निकाह किया है। 

दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) का अभी पहली पत्नी महजबीन से भी तलाक नहीं हुआ है। खबरों के मुताबिक महजबीन भी दाऊद के साथ रह रहे हैं और वह कराची में मौज की जिंदगी जी रहा है। अलीशाह ने दावा किया कि गैंगस्टर ने पाकिस्तान के कराची में अपनी जगह बदल ली है। 

कैसे हुआ खुलासा ?

NIA ने दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर (Haseena Parker) के बेटे अलीशाह का बयान सितंबर 2022 में दर्ज किया था। जब जांच एजेंसी NIA ने कई जगहों पर छापेमारी कर दाऊद के आतंकी नेटवर्क के सिलसिले में सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया था। NIA को जानकारी मिली थी कि दाऊद इब्राहिम एक स्पेशल टीम (Dawood Ibrahim Special Team) बना रहा है, जो देश के बड़े नेताओं और कारोबारियों पर हमला कर सकती है। वे बड़े शहरों में हिंसा फैला सकते हैं। इस मामले की जांच के दौरान NIA ने दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के बेटे अलीशाह पारकर का बयान दर्ज किया था।

ये भी पढ़ें : 'आतंक की फैक्ट्री' के बदले सुर, अब शांति से जीना चाहता है Pakistan, PM MODI से कहा- 'चलिए बैठकर बात करते हैं'

Advertisement

महजबीन से हुई अलीशाह की मुलाकात

अलीशाह ने जांच के दौरान NIA को बताया-

दाऊद इब्राहिम ने दूसरी शादी की है। उसकी दूसरी पत्नी पाकिस्तानी पठान है। हर कोई ये कह रहा है कि उसने दूसरी शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी महजबीन को तलाक दे दिया है, लेकिन ऐसा नहीं है। इसके अलावा दाऊद इब्राहिम का पता बदल गया है। अब वह कराची में अब्दुल्ला गाजी बाबा दरगाह के पीछे रहीम फाकी के पास डिफेंस एरिया में रहता है। अलीशाह ने बयान में आगे कहा कि वह दाऊद इब्राहिम की पत्नी महजबीन से जुलाई 2022 में दुबई में मिला था।

दाऊद इब्राहिम के कितने बच्चे ?

अलीशाह ने दावा किया है कि 'दाऊद की पत्नी महजबीन त्योहारों पर भी मेरी पत्नी को फोन करती है, मेरी पत्नी से व्हाट्सएप कॉल से बात करती है।

Advertisement

दाऊद इब्राहिम किसी के संपर्क में नहीं रहता है। NIA को दिए उसके बयान के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम का अपनी पत्नी माइजबीन से 3 बेटियां हैं। एक का नाम मरुख, दूसरी का महरीन, तीसरी का मजिया और बेटे का नाम मोहिन नवाज है। 

ये भी बढ़ें : Abdul Rehman Makki: हाफिज सईद का रिश्तेदार बना वैश्विक आतंकवादी, जानें भारत के दुश्मन की पूरी कुंडली

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 17 January 2023 at 13:21 IST