Published 18:42 IST, August 27th 2024
पूर्वी सूडान में भारी बारिश के बाद टूटा बांध, 30 लोगों की मौत; कई लापता
Sudan: सूडान के पूर्व में लाल सागर से सटे राज्य में स्थित अरबात बांध के टूटने से आसपास के इलाके जलमग्न हो गए हैं।
Sudan: सूडान के पूर्व में लाल सागर से सटे राज्य में स्थित अरबात बांध के टूटने से आसपास के इलाके जलमग्न हो गए हैं और कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है। संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी ने यह जानकारी दी।
मानवीय मामलों में समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय (ओसीएचए) ने सोमवार को स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि भारी बारिश के बाद रविवार को बांध टूटने से मरने वालों की वास्तविक संख्या अधिक हो सकती है।
एजेंसी ने बताया कि बांध टूटने से करीब 70 गांवों में अचानक बाढ़ आ गई जिनमें से 20 गांव तबाह हो गए हैं।
ओसीएचए ने बताया कि अरबात बांध सूडान बंदरगाह से करीब 38 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित है और भारी बारिश के कारण इसे भारी नुकसान हुआ है। बांध के पश्चिमी इलाके में आई बाढ़ से करीब 50 हजार लोगों (इलाके में रह रही आबादी का करीब 77 प्रतिशत) के मकान नष्ट हो गए हैं या क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रभावित इलाकों में भोजन, पेयजल और आवास की आवश्यकता है।
एजेंसी ने कहा कि देश के पूर्वी हिस्से में हुए नुकसान का अब भी आकलन किया जाना है। उसने अधिकारियों के हवाले से बताया कि बाढ़ की वजह से 10 हजार मवेशी लापता हैं और 70 स्कूल या तो क्षतिग्रस्त हो गए हैं या नष्ट हो गए हैं।
इस महीने सूडान में हुई भारी बारिश से 3,17,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और इनमें से 1,18,000 लोग विस्थापित हुए हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 18:42 IST, August 27th 2024