अपडेटेड 11 November 2024 at 22:53 IST

हर तरफ मची चीख-पुकार... लोगों को कुचलते हुए स्पोर्ट्स सेंटर में जा घुसी तेज रफ्तार SUV- VIDEO

China Accident: चीन में एक तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

China Accident: चीन में एक तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक तेज रफ्तार एसयूवी एक स्पोर्ट्स सेंटर के रनिंग ट्रैक से टकरा गई। इस हादसे में कई लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है जबकि कई अन्य घायल हो चुके हैं।

ये घटना दक्षिणपूर्वी चीन में मकाऊ के पास गुआंगडोंग प्रांत में झुहाई स्पोर्ट्स सेंटर की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्राइवर ने दुर्घटनास्थल से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

तेज रफ्तार कार जब स्पोर्ट्स सेंटर में टकरा गई

सामने आई जानकारी की माने तो, दक्षिणी चीन में एक स्पोर्ट्स सेंटर के बाहर कुछ लोग एक्सरसाइज कर रहे थे जब उन्हें रौंदते हुए कार अंदर रनिंग ट्रैक से टकरा गई। इस हादसे में कम से कम 20 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में झुहाई स्पोर्ट्स सेंटर के पास बड़ी संख्या में लोग जमीन पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं।

हादसे में घायल हुए लोगों को वर्कआउट के कपड़े पहने देखा जा सकता है। घायलों में बुजुर्ग लोगों का एक ग्रुप भी शामिल था जो ट्रैक पर व्यायाम कर रहा था। स्थानीय मीडिया ने इस स्थिति को अराजक करार दिया है जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है। हालांकि, घटना के पीछे का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आ पाया है। 

Advertisement

वर्कआउट कर रहे लोगों पर चढ़ गई कार

चश्मदीदों ने दावा किया है कि रात 8 बजे से पहले एक SUV वेन्यू के बाहर खेल ट्रैक पर व्यायाम कर रहे एक ग्रुप में जा घुसी। ये कार अचानक से तेज रफ्तार में आई और लोगों पर चढ़ गई। इस हादसे में कई लोगों की मौत की खबर सामने आई है। 

ये भी पढे़ंः स्नैपचैट से साजिश! लॉरेंस नहीं ये है बाबा सिद्धीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड, UP STF ने सुलझाई गुत्थी

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 11 November 2024 at 22:30 IST