अपडेटेड 25 February 2025 at 23:34 IST

Canada Visa Rules: कनाडा ने वीजा नियमों में किया बड़ा बदलाव, लाखों भारतीयों पर क्या होगा असर?

कनाडा में वीजा नियमों में हुए बदलाव के बाद वहां पढ़ रहे स्टूडेंट्स या फिर काम करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Explained: The New Australia Student Visa Rule & Its Impact on Indians Planning to Study Abroad
कनाडा के वीजा नियम में हुए बड़े बदलाव | Image: PTI/Representative

Canada Visa Rule: कनाडा ने प्रवासन को रोकने के लिए वीजा के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। कनाडा की ओर से शुरू किए गए इस नए वीजा नियमों का भारतीयों सहित हजारों विदेशी छात्रों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इस बदलाव के अनुसार नए आव्रजन और शरणार्थी संरक्षण नियम सीमा अधिकारियों को काम या फिर पढ़ाई की परमिट रद्द करने की अनुमति मिल गई है।

कनाडा में आव्रजन और शरणार्थी संरक्षण विनियम को इसी महीने की शुरुआत में लागू किया गया। इसके तहत सीमा अधिकारियों को प्रवासियों, श्रमिकों और छात्रों के कार्य परमिट और अध्ययन परमिट को रद्द करके उनके वीजा की स्थिति को बदलने का अधिकार दिया गया है। अधिकारी इलेक्ट्रॉनिक यात्रा प्राधिकरण और अस्थायी निवासी वीजा सहित अस्थायी निवासी दस्तावेजों को अस्वीकार कर सकते हैं।

अधिकारी क पास परमिट रद्द करने का है अधिकार

हालांकि, काम या पढ़ाई परमिट को रद्द करने का एक आधार होना चाहिए। यदि अधिकारी को विश्वास नहीं है कि कोई व्यक्ति अपने अधिकृत प्रवास के समाप्त होने और वीजा की अवधि खत्म होने के बाद कनाडा छोड़ देगा, तो वह परमिट/वीजा को रद्द या अस्वीकार कर सकता है। यह निर्णय पूरी तरह से अधिकारी पर निर्भर करता है। यह नवंबर में कनाडा द्वारा स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) वीजा कार्यक्रम को बंद किए जाने के तीन महीने बाद आया है।

कनाडा में नए वीजा नियम भारतीयों को कैसे प्रभावित करेंगे?

कनाडा भारतीय छात्रों, कानूनी प्रवासियों और श्रमिकों के लिए सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा देशों में से एक है। हालांकि, नए वीदा नियमों से इन लोगों पर असर पड़ने की उम्मीद है और कनाडा में उनकी उच्च शिक्षा या नौकरी में भी परेशानी आ सकती है। यदि किसी व्यक्ति का वीजा एंट्री के समय ही अस्वीकार कर दिया जाता है, तो उसे अपने देश वापस जाना होगा। चूंकि अधिकारियों के पास कनाडा में रहने के दौरान किसी व्यक्ति को उसके अपने देश वापस भेजने का अधिकार भी है, इसलिए उन्हें अपनी पढ़ाई या काम बीच में ही छोड़ना पड़ सकता है।

Advertisement

यदि आप सोच रहे हैं कि आपको कैसे पता चलेगा कि आपको वापस भेजा जा रहा है, तो आपको ईमेल के माध्यम से और इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज एंड सिटिजनशिप कनाडा द्वारा IRCC खाते के माध्यम से एक सूचना प्राप्त होगी।

इसे भी पढ़ें: 'सरकार को आंकड़े नहीं छुपाने चाहिए, 64 नहीं 75 करोड़ लोगों ने किया स्नान', अखिलेश का दावा; महाकुंभ 1 महीने और बढ़ाने की मांग

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 25 February 2025 at 23:25 IST