अपडेटेड 5 November 2024 at 23:41 IST

कनाडा में गूंजा योगी का 'बटोगे तो कटोगे' नारा, मंदिर पर खालिस्तानी हमले के बाद एकजुट हुए हिन्दू

रविवार को कनाडा के ब्रैम्पटन के एक हिन्दू मंदिर में कुछ राम भक्त्तों को खालिस्तानी समर्थकों की हिंसा का शिकार होना पड़ा था।

khalistani-attack-canada
कनाडा में गूंजा योगी का 'बटोगे तो कटोगे' नारा, मंदिर पर खालिस्तानी हमले के बाद एकजुट हुए हिन्दू | Image: X - @AryaCanada Video Grab

कनाडा में खालिस्तानी समर्थक अब खुलकर भारत के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं। हिन्दू मंदिरों पर हमला करने से भी खालिस्तानी समर्थक पीछे नहीं हट रहे हैं। खालिस्तानी समर्थकों द्वारा हिन्दू मंदिरों पर हमले के बाद अब वहां के स्थानीय हिन्दू संगठन एकजुट हो रहे हैं। इतना ही नहीं हिन्दू संगठनों ने मंदिर में पहुंचकर सीएम योगी का 'बटोगे तो कटोगे' वाला नारा भी लगाया और हिन्दुओं को एकजुट होने की अपील की। कनाडा में हिन्दुओं की भी अच्छी आबादी है। ऐसे में हिन्दू संगठनों ने 'बटोगे तो कटोगे' वाला नारा लगाकर सबको एकजुट रहने की अपील की है।


इसके पहले रविवार को कनाडा के ब्रैम्पटन के एक हिन्दू मंदिर में कुछ राम भक्त्तों को खालिस्तानी समर्थकों की हिंसा का शिकार होना पड़ा। इस हमले की वजह से कनाडाई हिन्दुओं में नाराजगी है। इस मामले को लेकर पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी कोई एक्शन लेने की बजाए निंदा करके छोड़ दिया। ट्रूडो ने कहा, मंदिर में हिंसा की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। कनाडा में रहने वाले हर एक नागरिक का अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार है।

मंदिर में लगाए 'बटोगे तो कटोगे' का नारा

कनाडा में खालिस्तानियों के आतंक से नाराज हिन्दुओं ने ब्रैम्पटन मंदिर में एक बैठक की। मंदिर के पुजारी ने वहां इकट्ठा हुए हिन्दुओं को एकता का परिचय देने का आग्रह किया और 'बंटोगे तो कटोगे' के नारे लगाए हैं। इसके बाद ब्रैम्पटन मंदिर के पुजारी ने वहां उपस्थित हिन्दुओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब हम सबको एक होकर रहना पड़ेगा। कनाडा में आए सभी हिंदुओं को एकसाथ मिलकर रहने की जरूरत है जब हम एकजुट होकर रहेंगे तभी हम ऐसे लोगों से खुद को सुरक्षित कर सकेंगे।  

A red line has been crossed by Canadian Khalistani extremists today.
The attack by Khalistanis on the Hindu-Canadian devotees inside the premises of the Hindu Sabha temple in Brampton shows how deep and brazen has Khalistani violent extremism has become in Canada.
I begin to feel… pic.twitter.com/vPDdk9oble

— Chandra Arya (@AryaCanada) November 3, 2024


अमेरिका में भी कनाडा मंदिर में हमले की हुई निंदा

अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की मंगलवार को कड़ी निंदा की और इस हमले के लिए दोषी लोगों को गिरफ्तार करने और उन पर मुकदमा चलाने की मांग की। मशहूर भारतीय-अमेरिकी भरत बरई ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'खालिस्तानी उपद्रवियों द्वारा कनाडा के ब्रैम्पटन स्थित हिंदू मंदिर पर किए गए घृणित हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। इन उपद्रवियों ने खुलेआम पूजा स्थल और श्रद्धालुओं पर हमला किया।' उन्होंने आगे कहा, 'कनाडाई अधिकारियों को इस बारे में पता था और उन्हें इसे रोकने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए थी। अब जब ऐसा हो चुका है, तो उन्हें इन हमलावरों को गिरफ्तार कर उन पर मुकदमा चलाना चाहिए।'

Advertisement


ऐसे लोग सिख नहीं हो सकते हैं

सिख समुदाय के प्रमुख नेता जसदीप सिंह जस्सी ने कहा कि हमले में शामिल लोग सिख नहीं हैं। उन्होंने मांग की कि कनाडा सरकार को इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'ये लोग सिख नहीं हैं। सिख ऐसा कभी नहीं कर सकते। सिख हमेशा हिंदुओं और मंदिरों की रक्षा के लिए खड़े रहते हैं।' उनकी योजना सिख समुदाय के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ ग्रेटर वाशिंगटन क्षेत्र के एक हिंदू मंदिर में जाने की है।
 

यह भी पढ़ेंः कनाडा में हिंदुओं पर हुआ हमला तो ट्रूडो के सांसद भड़के, खालिस्तानी समर्थक MP जगमीत सिंह को लपेटा

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 5 November 2024 at 23:40 IST