अपडेटेड 14 December 2025 at 09:25 IST
निर्दलीय उम्मीदवार के सिर में मारी गोली, EC के दफ्तर में लगाई आग... चुनाव का ऐलान होते ही 'नर्क' बना बांग्लादेश, यूनुस से नहीं संभल रहा देश?
बांग्लादेश में पिछले साल हुए तख्तापलट के बाद पहली बार आम चुनाव होने जा रहा है l मगर तारीख की घोषणा के साथ ही देश में हालात तनावपूर्ण हो गए। लगातार हिंसा की घटना सामने आ रहे हैं। अब सवाल उठने लगा है कि क्या यूनुस से देश नहीं संभल रहा है?
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Bangladesh Election: बांग्लादेश में आम चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही राजनीतिक माहौल तनावपूर्ण हो गया है। हिंसा की खबरें भी लगातार आ रही है। ताजा मामलों में लक्ष्मीपुर जिले में जिला चुनाव कार्यालय को बदमाशों ने आग लगा दी, जबकि ढाका में एक निर्दलीय उम्मीदवार को गोली मार दी गई है। अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में पहली बार होने वाले इन चुनावों से पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। जिस पर लगाम लगाने में सरकार नाकाम साबित हो रही है।
बांग्लादेश में पिछले साल हुए तख्तापलट के बाद पहली बार आम चुनाव होने जा रहा है। बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त AMM नासिर उद्दीन ने पिछले दिनों चुनाव की तारीखों की घोषणा की। 13वां नेशनल असेंबली इलेक्शन 12 फरवरी 2026 को होगा। मगर चुनाव से पहले देश में एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। चुनावी हिंसा की घटना लगातार देखने को मिल रही है। ताजा मामला तो हैरान कर देने वाला है।
निर्दलीय उम्मीदवार के सिर में मारी गोली
शुक्रवार को ढाका के पल्टन इलाके में इंकिलाब मंच के प्रवक्ता और ढाका-8 सीट से निर्दलीय उम्मीदवार शरीफ उस्मान हादी पर मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोली चलाई। हादी को सिर में गोली लगी और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वे अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर हैं। अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने इस हमले की कड़ी निंदा की और हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
EC के दफ्तर को फूका
इस घटना के बाद शनिवार तड़के लक्ष्मीपुर जिले में चुनाव कार्यालय में ही बदमाशों ने आग लगा दी। जिला चुनाव अधिकारी मोहम्मद अब्दुर रशीद के अनुसार, सुबह करीब 3:30 बजे नकाबपोश बदमाशों ने कार्यालय की ग्राउंड फ्लोर की खिड़की तोड़कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और फरार हो गए। आग से स्टोर रूम में रखे कुछ पुराने दस्तावेज और उपकरण जलकर खाक हो गए। फायर सर्विस की टीम मौके ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Advertisement
बांगलादेश में नहीं थम रही हिंसा
इधर चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद बढ़ती हिंसा की घटना को देखते हुए चुनाव आयोग ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। वहीं, यूनुस सरकार ने पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। विशेष अभियान 'ऑपरेशन डेविल हंट' भी शुरू किया गया है। सभी पक्षों से शांति की अपील की है ताकि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से हो सकें। मगर यूनुस की अंतरिम सरकार के नेतृत्व में देशभर में अराजकता की स्थिति बनी हुई है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 14 December 2025 at 09:19 IST