अपडेटेड 8 August 2024 at 13:15 IST

मुश्किल की इस घड़ी में ना मां को देख सकती ना गले लगा सकती...भावुक हुईं शेख हसीना की बेटी

बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद देश की पूर्व पीएम शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा। इस बीच शेख हसीना की बेटी ने भावुक कर देने वाला नोट लिखा।

मुश्किल की इस घड़ी में ना मां को देख सकती ना गले लगा सकती...भावुक हुईं शेख हसीना की बेटी
शेख हसीना की बेटी | Image: शेख हसीना की बेटी

बांग्लादेश में तख्ता पलट होने के साथ ही पूर्व पीएम शेख हसीना को देश छोड़कर जाना पड़ा। 15 साल तक जिस महिला ने एक देश को संभाला, एक नया आयाम दिया, विकास के रास्ते पर आगे लेकर गई, उस महिला को महज 45 मिनट के अंदर अपने देश को छोड़कर जाना पड़ा। इस बीच शेख हसीना की बेटी साइमा वाजिद ने बेहद भावुक कर देने वाला नोट लिखा।

शेख हसीना की बेटी साइमा ने नोट में लिखा, "जिस बांग्लादेश से मैं प्यार करती हूं वहां लोगों की जान जाने से मेरा दिल टूट गया है। इस कठिन समय में अपनी मां को देख नहीं सकती, उन्हें गले नहीं लगा सकती। इस बात से मैं बेहद दुखी हूं। मैं आरडी के तौर पर अपनी भूमिका निभाती रहूंगी।"

अंतरिम सरकार बनने से पहले हसीना के बेटे ने दी चेतावनी

अंतरिम सरकार बनने से पहले शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद जॉय ने अपनी पार्टी अवामी लीग और बांग्लादेश की जनता के नाम अपना संदेश पहुंचा दिया है। इसके साथ शेख हसीना के बेटे ने विरोधियों को चेताते हुए दो टूक शब्दों में कह दिया है कि अवामी लीग को खत्म करना संभव नहीं है। हम कहीं नहीं गए हैं। बयान के मायने निकाले जा रहे हैं कि शेख हसीना का परिवार फिर बांग्लादेश की राजनीति में वापसी कर सकता है।

पूर्व प्रधानमंत्री और आवामी लीग की अध्यक्ष शेख हसीना के बेटे साजिब जॉय ने बुधवार रात अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो संदेश जारी किया। इसमें साजिब जॉय ने कहा कि उनकी मां शेख हसीना की मौत नहीं हुई है। हम कहीं नहीं गए हैं। जॉय का कहना है, 'बांग्लादेश में अभी अराजक स्थिति है। पूरे देश में तोड़फोड़ और लूटपाट हो रही है। हमारे अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं। कई लोग मारे गए हैं।'

Advertisement

अवामी लीग को खत्म करना संभव नहीं- साजिब जॉय

अवामी लीग को बांग्लादेश की सबसे पुरानी, ​​​​लोकतांत्रिक और सबसे बड़ी पार्टी बताते हुए शेख हसीना के बेटे साजिब जॉय ने कहा, 'अवामी लीग मरी नहीं है। अवामी लीग ने बांग्लादेश को स्वतंत्र कराया, अवामी लीग को खत्म करना संभव नहीं है। हमने कहा कि मेरा परिवार अब राजनीति नहीं करेगा, लेकिन जिस तरह से हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं, हम इस स्थिति में हार नहीं मान सकते।' उन्होंने कहा कि अगर बांग्लादेश में लोकतंत्र, नए बांग्लादेश का निर्माण करना है तो ये अवामी लीग के बिना संभव नहीं है। अवामी लीग सबसे बड़ी पार्टी है।

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 8 August 2024 at 13:15 IST