अपडेटेड 13 January 2026 at 08:24 IST
बांग्लादेश में एक और हिंदू की मौत, अब ऑटो रिक्शा चालक समीर की बेरहमी से हत्या, खून से लथपथ मिला शव
Banglesh news: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अब एक और हिंदू युवक की बेरहमी से हत्या की गई है। 28 साल के समीर को बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया। उसका खून से लथपथ शव बरामद हुआ है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Hindus in Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। पड़ोसी देश में हिंदुओं पर हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की बेरहमी से हत्या हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेनी जिले में 28 साल के ऑटो रिक्शा चालक समीर कुमार दास की हत्या की गई है।
समीर पर चाकू से हमला
घटना बांग्लादेश के चटगांव के डागनभुइयां में 11 जनवरी की रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार यहां 28 साल के हिंदू युवक समीर दास पर हमलावरों ने चाकू से हमला किया है। पेश से समीर एक ऑटो चालक था। उसकी हत्यारे के बाद आरोपी ऑटो भी चुराकर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि समीर कुमार दास रामानंदपुर गांव (मातुभुइया संघ) का रहने वाला था। वो बैटरी चालित ऑटो-रिक्शा चलाकर ही अपने परिवार का गुजारा करता था।
खून से लथपथ मिला शव
11 जनवरी रात जब समीर घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। कई इलाकों में ढूंढा गया, जब कोई जानकारी नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई। रात करीब 2 बजे दक्षिण करीमपुर मुहुरी बाड़ी के पास समीर का लहूलुहान शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
Advertisement
पुलिस का मानना है कि घटनास्थल में हालात देखकर यह एक सुनियोजित हत्या प्रतीत होती है। बताया गया कि समीर पर देशी हथियारों से हमला हुआ और पीट-पीटकर मारा गया था। हत्या के बाद आरोपियों ने उसका ऑटो-रिक्शा भी लूट लिया और फरार हो गए। फिलहाल आरोपियों की पहचान और उनकी तलाश की जा रही है।
25 दिनों में 8 हिंदुओं की हत्या
गौरतलब है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों और हत्याओं की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पिछले महज 25 दिनों के अंदर वहां बेरहमी से 8 हिंदुओं को मारा गया है। 18 दिसंबर को हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की कट्टरपंथियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद अमृत मंडल नाम के युवक को मारा गया।
Advertisement
भारत ने जताई चिंता
भारत ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा पर गहरी चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यकों, उनके घरों और कारोबार पर बार-बार हमले किए जा रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक है। ऐसी सांप्रदायिक घटनाओं से सख्ती और तेजी से निपटा जाना चाहिए। भारत ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा बेहद जरूरी है और ऐसी घटनाओं को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 January 2026 at 08:24 IST