अपडेटेड 13 April 2024 at 15:37 IST

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में ताबड़तोड़ फायरिंग और चाकूओं से हमला...अबतक 10 की मौत; कई घायल

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक मॉल में ताबड़तोड़ फायरिंग और चाकू से हमले में करीब 10 की मौत हो गई।

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक मॉल में ताबड़तोड़ फायरिंग और चाकू से हमले की खबर सामने आई है। घटना से लोगों में खौफ का माहौल है। वहीं इस घटना में अबतक करीब 6 लोगों की मौत हो गई वहीं कई घायल हुए हैं। लोगों को फिलहाल घटनास्थल से दूर रहने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा घायलों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। 

पुलिस ने पुष्टि की है कि सिडनी के बॉन्डी शॉपिंग सेंटर में कई लोगों को चाकू मारे जाने के बाद एक व्यक्ति को गोली मारी गई। सिडनी के बॉन्डी जंक्शन के वेस्टफील्ड मॉल में सामूहिक चाकूबाजी की घटना के दौरान चाकू लगने से नौ महीने का बच्चा कथित तौर पर घायल हो गया। बच्चे को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया।

हमलावर को मार गिराया

वहीं अब जानकारी मिल रही है कि हमलावर आतंकी को सिडनी की पुलिस प्रशासन ने मार गिराया है और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया। वहीं हमलावर की एक तस्वीर भी सामने आई है। वो मॉल के अंदर हथियार लेकर जाता नजर आ रहा है, जिससे उसने घटना को अंजाम दिया।


9 लोगों पर चाकू से हमला

सहायक पुलिस आयुक्त एंथनी कुक ने मीडिया को जानकारी दी है कि एक व्यक्ति ने मॉल में चाकू से हमला शुरू किया और नौ लोगों पर चाकू से वार किया जिसके बाद एक पुलिस निरीक्षक ने उसे गोली मार दी। हमले में पांच लोगों की मौत हो गई। कुक ने बताया कि संदिग्ध ने इस वारदात को अकेले अंजाम दिया और अब कोई खतरा नहीं है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को यह मालूम नहीं है कि अपराधी कौन था और हमले के पीछे का उद्देश्य भी नहीं पता चला।

Advertisement

वहीं मीडिया में आयी खबरों में कहा गया कि सिडनी के एक भीड़भाड़ वाले शॉपिंग सेंटर में कई लोगों पर चाकू से हमला किया गया और पुलिस ने एक व्यक्ति को गोली मारी है। ऑस्ट्रेलिया में ‘एबीसी टीवी’ ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने बॉन्डी जंक्शन में वेस्टफील्ड शॉपिंग सेंटर में लोगों को बचाया। ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ ने बताया था कि चाकू के हमले में चार लोगों की मौत हो गयी है।

घटना का वीडियो आया सामने

इस वारदात की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें शॉपिंग सेंटर के आसपास लोगों की भीड़ के साथ कई एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ियां दिखाई दे रही हैं। वहीं घटनास्थल पर लोगों के इलाज के लिए डॉक्टर भी मौजूद रहे। घटना के गवाह रोई हबरमैन ने को बताया कि उन्होंने एक दुकान में छिपकर अपनी जान बचाई। उन्होंने कहा, “अचानक मैंने एक या दो गोली चलने की आवाज सुनी और हमें नहीं पता था कि क्या करें। फिर दुकान में एक महिला हमें पीछे एक जगह पर लेकर गयी जिसे बंद किया जा सकता था। इसके बाद उन्होंने दुकान बंद कर दी और बाद में हमें बाहर निकाला।”

Advertisement

इसे भी पढ़ें: लोगों से कहें अपनी मातृभाषा में करें हस्ताक्षर...इंडिया के टॉप गेमर्स को PM मोदी ने दी जिम्मेदारी

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 13 April 2024 at 12:50 IST