Published 18:52 IST, September 12th 2024
Australia: सोशल मीडिया को लेकर बड़ा फैसला, गलत सूचना देने पर इनकम का 5% देना पड़ सकता है जुर्माना
Australia: ऑस्ट्रेलिया सरकार की तरफ से सोशल मीडिया को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक अगर कोई गलत सूचना फैलाता है, तो उसपर भारी जुर्माना लगेगा।
Australia 's big decision regarding social media: आज सोशल मीडिया का जमाना है। गांव हो या फिर शहर, गरीब हो या अमीर हर किसी के पास एंड्रॉयड फोन फोन है और वह सभी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। इसके जरिए मिनटों में दुनियाभर की जानकारी मिल जाती है, लेकिन इसके भी दो पहलू हैं। जहां इसका सकारात्मक उपयोग किया जाता है, वहीं कुछ लोग इसका नकारात्मक इस्तेमाल भी करते हैं। ऐसे में इसी पर रोक लगाने के लिए ऑस्ट्रेलिया सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है, जिसमें गलत खबर फैलाने वाले पर भारी जुर्माना लगाने की बात भी कही गई है।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक घोषणा की गई है, जिसमें यह कहा गया है कि वह ऑनलाइन गलत सूचना के प्रसार को रोकने में विफल रहने पर इंटरनेट प्लेटफार्मों पर उनके ग्लोबल रिवेन्यू का 5% तक का जुर्माना लगाएगा। इस प्रकार, वह सीमाहीन तकनीकी दिग्गजों पर लगाम लगाने के लिए विश्वव्यापी अभियान में शामिल हो गया, लेकिन इससे मुक्त भाषण के समर्थक नाराज हो गए।
गैर-अनुपालन के लिए कंपनियों पर लगाया जाएगा जुर्माना
सरकार ने कहा कि वह तकनीकी प्लेटफॉर्म को खतरनाक झूठ को फैलने से रोकने के लिए आचार संहिता निर्धारित करने के लिए बाध्य करेगी, जिसे नियामक द्वारा अनुमोदित किया जाएगा। यदि कोई प्लेटफॉर्म ऐसा करने में विफल रहता है तो नियामक अपने स्वयं के मानक निर्धारित करेगा, फिर गैर-अनुपालन के लिए कंपनियों पर जुर्माना लगाएगा।
बुनियादी ढांचे या आपातकालीन सेवाओं को करती है बाधित करने काम
गुरुवार को संसद में पेश किया जाने वाला यह विधेयक, ऐसी झूठी सामग्री को लक्षित करता है जो चुनावी शुचिता या सार्वजनिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है, किसी समूह की निंदा करने या किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाने का आह्वान करती है, या प्रमुख बुनियादी ढांचे या आपातकालीन सेवाओं को बाधित करने का जोखिम पैदा करती है।
विपक्षी नेता कर रहे हैं विरोध
यह विधेयक ऑस्ट्रेलिया द्वारा व्यापक स्तर पर की जा रही नियामक कार्रवाई का हिस्सा है, जहां नेताओं ने शिकायत की है कि विदेशी-आधारित तकनीकी प्लेटफॉर्म देश की संप्रभुता का उल्लंघन कर रहे हैं, और यह विधेयक एक साल के अंदर होने वाले संघीय चुनाव से पहले आया है। यह विधेयक ऑस्ट्रेलिया के तकनीकी प्लेटफॉर्म पर व्यापक कार्रवाई का हिस्सा है, जिसकी राष्ट्रीय संप्रभुता को कमजोर करने के लिए आलोचना की जाती है। संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने ऑस्ट्रेलियाई लोकतंत्र और समाज के लिए गलत सूचना के खतरे पर जोर देते हुए कहा कि निष्क्रियता कोई विकल्प नहीं है।
Updated 18:52 IST, September 12th 2024