अपडेटेड 23 August 2021 at 15:31 IST

Afghanistan: जानिए कौन हैं अहमद मसूद? तालिबान से टक्कर लेने वाले पंजशीर के 'खूंखार शेर'

मुश्किल समय में तालिबान से आंखे मिलाने वाले विद्रोही बनकर उभरे हैं अहमद मसूद (Ahmad Massoud) जो अफगानिस्तान के राष्ट्रीय प्रतिरोध मोर्चा का नेतृत्व कर रहे हैं।

| Image: self

Afghanistan: तालिबान (Taliban) के अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के बाद लोग दहशत में आ गए हैं और अपनी जान बचाने के लिए देश छोड़कर भाग रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी और कई सरकारी अधिकारी भी जनता को अकेला छोड़कर भाग गए हैं। हालांकि, ऐसे मुश्किल समय में तालिबान से आंखे मिलाने वाले विद्रोही बनकर उभरे हैं अहमद मसूद (Ahmad Massoud) जो अफगानिस्तान के राष्ट्रीय प्रतिरोध मोर्चा का नेतृत्व कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन हैं तालिबान से टक्कर लेने वाले प्रतिरोध नेता अहमद मसूद-

बता दें कि तालिबान द्वारा सूचना के बावजूद कि वह पंजशीर घाटी में उत्तरी गठबंधन प्रतिरोध के साथ बातचीत कर रहा है, अहमद मसूद ने कहा है कि वह अपने पिता के नक्शेकदम पर चलेंगे और तालिबान के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेंगे। 

कौन हैं प्रतिरोध नेता अहमद मसूद?

मसूद अहमद शाह मसूद (Ahmad Shah Massoud) के बेटे हैं, जिन्हें पंजशीर के शेर के रूप में जाना जाता था और उन्होंने घाटी में अपने गढ़ से तालिबान के खिलाफ सबसे मजबूत प्रतिरोध का नेतृत्व किया था। हालांकि, 9/11 से दो दिन पहले मोरक्को मूल के अल कायदा के आतंकवादियों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई। पंजशीर घाटी अब सुन्नी पश्तून बलों के खिलाफ अफगानिस्तान की आखिरी बची हुई पकड़ बनी हुई है जो 1990 के गृहयुद्ध के दौरान तालिबान के हाथों नहीं लगी थी और एक दशक पहले सोवियत संघ द्वारा भी नहीं जीती गई थी।

अहमद मसूद का जन्म 10 जुलाई 1989 को हुआ था और वह एक अफगान राजनेता और नेशनल रेसिस्टेंस फ्रंट ऑफ अफगानिस्तान के संस्थापक हैं। उन्हें नवंबर 2016 में मसूद फाउंडेशन के CEO के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने 5 सितंबर, 2019 को पंजशीर घाटी में अपने मकबरे पर अपने पिता के उत्तराधिकारी की घोषणा की। 

Advertisement

ईरान में अपनी माध्यमिक स्कूली शिक्षा खत्म करने के बाद, मसूद ने रॉयल मिलिट्री अकादमी सैंडहर्स्ट में एक मिलिट्री कोर्स में एक साल बिताया। फिर उन्होंने 2012 में किंग्स कॉलेज लंदन में वॉर स्टडीज में स्नातक की डिग्री शुरू की और 2015 में अपनी स्नातक की डिग्री हासिल की। उन्होंने 2016 में सिटी, लंदन विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में अपनी मास्टर डिग्री ली। अब वह तालिबान राज के खिलाफ लोगों का समर्थन जुटा रहे हैं। 

ये भी पढ़ेंः Panjshir Valley: पंजशीर में जंग जारी, 300 तालिबानी आतंकी हुए ढ़ेर; वीडियो आया सामने

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 23 August 2021 at 15:23 IST