पब्लिश्ड 14:20 IST, April 2nd 2024
गाजा में इजरायल के हमले में विदेशियों समेत 7 सहायता कर्मियों की मौत: सहायता समूह
गाजा में इजरायल के हमलों में विदेशियों समेत एक सहायता समूह के कम से कम सात कर्मियों की मौत हो गई। सहायता समूह ‘वर्ल्ड सेंट्रल किचन’ ने यह जानकारी दी।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज़
- 1 min read

हमास के साथ इजरायल की जंग अबतक बरकरार है। जंग के बीच फिलिस्तिनियों के लिए राहत सामग्री भी मुहैया कराए जा रहे हैं। वहीं खबर सामने आई है कि गाजा में इजरायल के हमलों में विदेशियों समेत एक सहायता समूह के कम से कम सात कर्मियों की मौत हो गई। सहायता समूह ‘वर्ल्ड सेंट्रल किचन’ ने यह जानकारी दी।
जाने माने शेफ जोस एंड्रेस द्वारा स्थापित परमार्थ समूह ‘वर्ल्ड सेंट्रल किचन’ ने मंगलवार की सुबह कहा कि मारे गए सात लोगों में ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड और ब्रिटेन के नागरिक शामिल हैं। उसने बताया कि इनमें एक अमेरिकी-कनाडाई नागरिक भी शामिल और कम से कम एक फलस्तीनी भी मारा गया है।
समूह ने बताया कि ये कर्मी सोमवार को समुद्र मार्ग से पहुंची अत्यंत आवश्यक खाद्य सामग्री को पहुंचा रहे थे तभी देर रात हमला हो गया। इजरायल ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहा है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 14:20 IST, April 2nd 2024