अपडेटेड 10 November 2024 at 11:09 IST
Israel Hamas War के बीच कतर ने गाजा मुद्दे पर मध्यस्थता के अपने प्रयासों पर रोक लगाई
गाजा में संघर्षविराम समझौते पर प्रगति न होने के कारण कतर ने हमास और इजरायल के बीच मध्यस्थता के अपने महत्वपूर्ण प्रयासों को रोक दिया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Israel Palestine War: कतर ने शनिवार को कहा कि वो गाजा में संघर्षविराम समझौते पर प्रगति न होने के कारण हमास और इजराइल के बीच मध्यस्थता के अपने महत्वपूर्ण प्रयासों को समाप्त कर रहा है, हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि कतर में रह रहे हमास के शेष नेतृत्व को वहां से जाना होगा या वो कहां जाएंगे।
मिस्र के एक अधिकारी के मुताबिक अगर दोनों पक्ष समझौते पर पहुंचने के लिए गंभीर राजनीतिक इच्छा दिखाते हैं, तो कतर के मध्यस्थता प्रयासों के फिर से शुरू होने की पूरी संभावना है।
'हमास को कतर छोड़ना होगा'
मामले की जानकारी रखने वाले एक राजनयिक सूत्र ने बताया कि कतर ने इजरायल और हमास से कहा कि वो समझौते पर सद्भावनापूर्वक बातचीत करने से इनकार किए जाने के बीच मध्यस्थता के प्रयास जारी नहीं रख सकता। सूत्र ने ये भी बताया कि कतर ने हमास से कहा कि अगर वो गंभीर बातचीत में शामिल होने के लिए तैयार नहीं है तो उसे कतर छोड़ना होगा।
Advertisement
वॉशिंगटन में एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि बाइडन प्रशासन ने दो हफ्ते पहले कतर को सूचित किया था कि दोहा में हमास कार्यालय का संचालन अब उपयोगी नहीं है और हमास प्रतिनिधिमंडल को निष्कासित कर दिया जाना चाहिए। अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमास की ओर से संघर्षविराम के पिछले प्रस्ताव को अस्वीकार किए जाने के बाद कतर ने सलाह स्वीकार कर ली और 10 दिन पहले हमास प्रतिनिधिमंडल को इस फैसले के बारे में सूचित कर दिया।
हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम कतर के मध्यस्थता प्रयासों को समाप्त करने के फैसले से अवगत थे, लेकिन किसी ने हमें जाने के लिए नहीं कहा।’’
Advertisement
ये भी पढ़ें- Donald Trump ने एरिजोना में की जीत दर्ज, सभी 7 प्रमुख राज्यों में हैरिस को हराया
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 10 November 2024 at 11:09 IST