अपडेटेड 10 October 2024 at 20:35 IST
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में अपनी जहरीलें तकरीरें दे रहा है। भारत के खिलाफ जहर उगलने के साथ ही अब महिलाओं को लेकर उसका दिया बयान उसी पर भारी पड़ गया है। अपने विवादित बयान से जाकिर नाइक बलात्कारियों का हौसला बढ़ा रहा है। जाकिर नाइक ने कहा कि अगर रेप और हत्या का अपराधी पश्चाताप करे, तो अल्लाह उसे माफ कर सकते हैं।
जाकिर नाइक अपने जहरीले बोल और विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जाकिर नाइक रेप और हत्या के पक्ष में दलील दे रहा है। वो कहता है कि रेप या हत्या लड़की के लिए अन्याय नहीं बल्कि परीक्षा है। बलात्कार और हत्या का दोषी आसानी से सजा से बच सकता है, यदि वह अल्लाह से माफी मांगता है और लड़की को उसके कपड़ों के कारण बलात्कार के लिए दोषी ठहराता है। अपनी मूर्खता का परिचय देते हुए भगोड़ा जाकिर नाइक आगे कहता है-
'जिसका रेप हो रहा है और जो रेप कर रहा है, वो दोनों एक टेस्ट से गुजरते हैं। अल्लाह ने महिलाओं को शालीनता बनाए रखने के लिए कुछ दिशा-निर्देश दिए हैं, जिनका पालन करना चाहिए। अगर कोई लड़की नहीं पालन करती। उत्तेजक कपड़े पहनती है तो किसे ब्लेम करना चाहिए? लड़की को करना चाहिए।'
एक ऐसा ही बयान जाकिर ने पाकिस्तान में तकरीरें देते हुए दिया। इस बयान के बाद पाकिस्तान में ही उसके खिलाफ गेटआउट ट्रेंडिंग होने लगा है। वो महिलाओं को ऐसे मर्द से शादी करने की सलाह दे रहा है, जो पहले से शादीशुदा है या बाजारू औरत बन जाए। बस इसी बयान के बाद भगोड़े जाकिर का बॉयकॉट हो गया। पाकिस्तान की लड़कियां आग बबूला हो गई। बात यहां तक पहुंच गई कि अब पाकिस्तानी आवाम ने सवाल कर दिया कि क्या जाकिर अपने घर की महिलाओं के लिए भी यही शब्द इस्तेमाल करता है?
पाकिस्तानी यूट्यूबर आलिया शाह कहती हैं- ‘महिलाओं को पब्लिक प्रॉपर्टी कह दिया, क्योंकि वो शादी नहीं करती। उन्होंने नहीं की उनकी अपनी मर्जी, मेरी जिंदगी मेरी मर्जी। मेरा जिस्म मेरी मर्जी। वही वाली बात आ गई। तो जाकिर नाईक वही कह रहे हैं कि तुम्हारी जिस्म तुम्हारी जिंदगी नहीं। तुम्हें शादी करनी पड़ेगी और अगर तुम शादी नहीं करोगी तो हम तुम्हें बिकाऊ माल कहेंगे, बाजारू औरत कहेंगे, तुम्हें पब्लिक प्रॉपर्टी नाम मैंने दे दिया है हम ये कहेंगे। ये इतनी बड़ी गेदरिंग में ये बका जा रहा है और पब्लिक चुप होकर सुन रही है।’
पाकिस्तान जो खुद एक इस्लामिक मुल्क है उसने भारत के भगोड़े को पाकिस्तान में बुलाकर खुद आफत मौल ली है। क्योंकि जिस तरीके से जाकिर नाइक जहर उगल रहा है उस जहर का शिकार पाकिस्तानी आवाम पर भी हो रहा है और वो उसके खिलाफ आवाज बुलंद कर चुकी है।
पब्लिश्ड 10 October 2024 at 20:35 IST