अपडेटेड 20 February 2024 at 14:28 IST
तीसरे दिन भी Pakistan में ‘एक्स’ की सेवा बाधित, जानिए क्या है मामला...
Pakistan: पाकिस्तान में लगातार तीसरे दिन भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म‘एक्स’ की सेवा बाधित रही।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read
-169838925828616_9.webp?w=1280&h=720&q=75&format=webp)
Pakistan: चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली के आरोपों और एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी द्वारा सार्वजनिक रूप से वोट में हेराफेरी की बात स्वीकार करने के बाद पाकिस्तान में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ की सेवाएं सोमवार को लगातार तीसरे दिन बाधित रहीं।
रावलपिंडी के आयुक्त लियाकत अली चट्ठा ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी को 13 सीट से वंचित करने के लिए की गई धांधली को देखा था और ये सीट ‘हारने वाले’ उम्मीदवारों को दे दी गई थीं।
चट्ठा ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश काजी फैज ईसा और मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा कथित धांधली में शामिल थे और चुनाव परिणामों में हेरफेर के लिए ‘जिम्मेदारी स्वीकार करने’ के बाद उन्होंने अपने कार्यालय से इस्तीफा दे दिया।
वरिष्ठ अधिकारी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पाकिस्तान में तूफान आ गया, लोगों ने चुनाव ऑडिट की मांग की और 71 वर्षीय इमरान खान की पार्टी ‘पीटीआई’ को ‘चोरी किया गया जनादेश’ लौटाने की मांग की।
Advertisement
वोटों में धांधली के आरोपों को लेकर पीटीआई ने रविवार को चुनाव परिणामों में हेरफेर की न्यायिक जांच की मांग की थी।
सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी के पास 266 सदस्यीय नेशनल असेंबली के 265 निर्वाचित सांसदों में से 133 सांसद का समर्थन होना चाहिए।
Advertisement
(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 20 February 2024 at 14:13 IST