sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:56 IST, January 30th 2025

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में मेजर समेत दो सुरक्षाकर्मी मारे गये

पाकिस्तान सेना ने बताया कि अफगानिस्तान की सीमा से सटे देश के उत्तर-पश्चिम इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में मेजर समेत दो सुरक्षाकर्मी मारे गये।

Pakistani Security Forces
Pakistani Security Forces | Image: X

पाकिस्तान सेना ने बृहस्पतिवार को बताया कि अफगानिस्तान की सीमा से सटे देश के उत्तर-पश्चिम इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में मेजर समेत दो सुरक्षाकर्मी मारे गये।

सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) ने बताया कि यह मुठभेड़ 29 जनवरी की रात को सुरक्षा बलों द्वारा खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किए गए अभियान के दौरान हुई।

सेना ने बताया कि अभियान के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने छह आतंकवादियों को मार गिराया।

मुठभेड़ में मारे गये सुरक्षाकर्मियों की पहचान रावलपिंडी के 29 वर्षीय मेजर हमजा इसरार और नसीराबाद के 26 वर्षीय सिपाही मुहम्मद नईम के रूप में हुई है।

इसरार इस अभियान में सैनिकों की टुकड़ी की अगुवाई कर रहे थे। सेना ने बताया कि मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने बचे हुए आतंकवादियों को खत्म करने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।

डॉन अखबार की खबर के अनुसार, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने छह आतंकवादियों को मार गिराने के लिए सुरक्षा बलों की प्रशंसा की और मृत सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया

अपडेटेड 20:56 IST, January 30th 2025