sb.scorecardresearch

Published 14:12 IST, October 10th 2024

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत

पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में गुरुवार को संदिग्ध आतंकी हमले में कम से कम दो पुलिसकर्मी मारे गए और तीन घायल हो गए।

two policemen killed in terrorist attack in khyber pakhtunkhwa pakistan
पाकिस्तान में आतंकी हमला | Image: X

Pakistan News: पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में गुरुवार को गश्त के दौरान पुलिस की एक वैन पर संदिग्ध आतंकवादियों की ओर से घात लगा कर किए गए हमले में कम से कम दो पुलिसकर्मी मारे गए और तीन घायल हो गए।

आतंकियों ने टैंक जिले के पठान कोट के पास पुलिस वैन पर घात लगाकर हमला किया। घायलों को जिला मुख्यालय के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को भी अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस ने बताया कि इससे पहले बुधवार को प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने शिया समुदाय के एक स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि कोहाट जिले के ओल्ड जेल रोड पर कबायली जिला ओरकजई निवासी हामिद असकरी की दो अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। इस बीच, छुट्टी पर अपने परिवार से मिलने आए फ्रंटियर कोर (एफसी) के एक सैनिक को बुधवार को टैंक जिले से अगवा कर लिया गया। पाकिस्तानी तालिबान से संबद्ध गुटों ने अपहरण की जिम्मेदारी ली है।

ये भी पढ़ें- Israel Gaza War: मध्य और उत्तरी गाजा पर इजरायली सेना के हमले में कई लोग मारे गए

Updated 14:13 IST, October 10th 2024