अपडेटेड 18 March 2025 at 10:32 IST

पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में खैबर पख्तूनख्वा में तीन आतंकवादी मारे गए

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में खुफिया जानकारी के आधार पर अंजाम दिए गए अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया।

List Of Dreaded Terrorists Gunned Down By Unknown Assailants In Pakistan
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: AI Generated

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में खुफिया जानकारी के आधार पर अंजाम दिए गए अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। सेना की मीडिया शाखा ने सोमवार को यह जानकारी दी।

‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) ने एक बयान में बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की कथित मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने पर खैबर जिले के टोर दर्रा क्षेत्र में अभियान चलाया।

इसमें कहा गया, ‘‘अभियान के दौरान, हमारे सैनिकों ने आतंकवादियों के ठिकाने पर धावा बोल दिया और तीन आतंकवादियों को मार गिराया।’’

आईएसपीआर ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया। इसने कहा कि ये आतंकवादी क्षेत्र में कई आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से संलिप्त थे।

Advertisement

पिछले हफ्ते, पाकिस्तान की सेना ने खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिण वजीरिस्तान जिले के जंडोला इलाके में एक आत्मघाती हमले के बाद एक जांच चौकी पर आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया और 10 उग्रवादियों को मार गिराया।

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 18 March 2025 at 10:32 IST